एक पौधा अपनी मां के नाम अभियान के तहत थाना परिसर स्थित हरदम लाल मंदिर चौक में पौधारोपण किया गया

नालछा :  नालछा थाना परिसर मे गुरूवार को हरदम लाला मंदिर चौक पर   एक पौधा अपनी मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कार्यालय के प्रति सकारात्मक संदेश दिया गया इसमें   नालछा थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान ने एक पौधा अपनी माँ के नाम का लगाया गया है इस दौरान पत्रकार संगठन भी उपस्थित है जिन्होंने पौधे लगाए प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक मिरदवाल, अरविंद कुशवाह, रवींद्र सिसोदिया, तरुण राठौर, ओमप्रकाश मंडवाल, विक्की शर्मा, युवराज सिंह ठाकुर आदी पत्रकार मौजूद रहे। 11एन एल सी 02 नालछा थाना परिसर में हरदम लाल मंदिर चौक पर एक पौधा अपनी मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण करते हुए थाना प्रभारी एवं प्रेस क्लब के सदस्य,

रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.