आए हुए अतिथि एवं विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया

नालछा : नालछा में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खंड के तत्वावधान में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम शासकीय कन्या शाला नालछा में आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न अतिथियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में अतिथि श्री पवन जी कुशवाह जनपद सदस्य, डॉ महेश यादव विधायक प्रतिनिधि, अशोक  मिरदवाल प्रेस क्लब अध्यक्ष नालछा, निखिल जी ग्वाल सामाजिक कार्यकर्ता नालछा, और विकासखंड समन्वयक नालछा श्री सचिन त्रिवेदी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में अतिथियों ने हर घर तिरंगा, नशामुक्ति, एक पौधा माँ के नाम जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, सीएम सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत एमएसडब्ल्यू और बीएसडब्ल्यू के छात्रों को कोर्स की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में मेंटर श्री रविंद्र परिहार, श्री लखन झाला, गोपाल कटारे, तेजू गिरवाल ने विषयवार सत्र लिए। कन्या शाला से श्री जितेंद्र जी सक्सेना का सहयोग रहा। इस कार्यक्रम की जानकारी सचिन त्रिवेदी ने दी।

 

रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.