श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रिमझिम फुहारों के बीच नालछा में निकाली गई भव्य शोभायात्रा
नालछा : नालछा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर परंपरागत रूप से ग्वालवंशी (अहीर) परिवार नालछा के द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया सोमवार सुबह से ही निरंतर हो रही बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच बैंड बाजा और ढोल ढमाकों के साथ नगर के अति प्राचीन श्री कृष्ण मंदिर (कुम्हार मंडी) से प्रारंभ हुई शोभायात्रा ग्वाल मोहल्ला,रामपालकी रोड़,सब्जी मंडी,बस स्टेंड और शहिद चंद्रशेखर आजाद मार्ग से होते हुए पुनः श्री कृष्ण मंदिर पहुंची जहां महाआरती के पश्चात महाभोग माखन-मिश्री और खीर प्रसादी का वितरण कर यात्रा का समापन किया गया यात्रा में बग्गी पर भगवान श्री कृष्ण का बाल्यरूप में माखन खाते हुए अत्यंत मनमोहक चित्र विराजित किया गया था जिनका नगर में ग्रामवासियों द्वारा पूजन अर्चन किया गया वही आखिरी में झांकी भी शोभायात्रा में शामिल रही जिसमे भगवान श्री कृष्ण और राधा महारानी को झूला झूलते हुए दिखाया गया था वही यात्रा में पुरे समय धार्मिक भजनों पर परिवारजन भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में नाचते और झूमते रहे
क्षेत्रीय विधायक एवं वरिष्ठ पत्रकार सहित अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधी और गणमान्य नागरिक हुए शामिल
शोभायात्रा के आयोजन में क्षेत्रीय विधायक कालुसिंह ठाकुर ने विशेष रूप से शामिल होकर श्री कृष्ण मंदिर में भगवान श्री कृष्ण का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया वही वरिष्ठ पत्रकार सुनील शर्मा,नगर के निर्वाचित जनप्रतिनिधीगण,पत्रकारगण, विभिन्न संगठन के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक और ग्रामीणजन शामिल हुए वही बड़ी संख्या में शोभायात्रा में ग्वाल परिवार के वरिष्ठजन,युवक-युवतियां और बाल गोपाल साथ ही महिलाएं भी शामिल रही
राधा कृष्ण बनी युवतियां एवं एक जेसी वेशभूषा और एक जेसी पगड़ी रही आकर्षण का केंद्र
शोभायात्रा के आयोजन में भगवान श्री कृष्ण एवं राधा महारानी का वेश धारण कर आकर्षक सुसज्जित झांकी में झूले पर झूलती युवतियां आकर्षण का केंद्र रही वही ग्वाल परिवार के सभी वरिष्ठ एवं युवाओ ने एक जेसी पीले कलर की वेशभूषा और एक जेसी पगड़ी धारण कर रखी थी साथ ही परिवार की महिलाए,युवतियां और बच्चे भी एक जेसी वेशभूषा भगवान श्री कृष्ण का वेश धर बाल गोपाल शोभायात्रा में शामिल हुए जो शोभायात्रा में आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा शोभायात्रा का अनेक मंचो और प्रतिष्ठानों सहित घरों से हुआ स्वागत,बड़ी संख्या के ग्रामवासियों ने शमिल होकर आयोजन में की सहभागिता शोभायात्रा नगर में पूर्व निर्धारित मार्ग से होते हुए निकाली गई जहा जहां से यात्रा निकली वहा अनेक समाजजनों ने मंच के माध्यम से पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया वही अनेक प्रतिष्ठानों और घरों से भी यात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने यात्रा में शामिल होकर आयोजन में सहभागिता की।
रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल
No Previous Comments found.