जनजाति विकास मंच ब्लांक नालछा द्वारा जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया
नालछा : जनजाति विकास मंच ब्लांक नालछा द्वारा जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नालछा ब्लांक कि सभी शासकीय हाई स्कूल एवं हाई सेकंडरी स्कूल के जिन्होने कक्षा 10 वी एवं कक्षा 12 वी के छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक से उत्तीर्ण किया है उनको जनजाति विकास मंच के माध्यम से प्रणाम पत्र देकर सम्मानित किया गया। और साथ ही उनके शिक्षकों को भी भगवान बिरसा मुंडा का चित्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जनजाति रतलाम विभाग प्रमुख राजेश जी डावर , जिला पूर्णकालिक रामप्रकाश जी मछार, जिला मिडिया प्रभारी, दिलीप जी मछार, मुख्य अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी बी.एम चोरसिया सर, जनजाति ब्लांक अध्यक्ष कैलाश मावि, उपाध्यक्ष दिलीप जी गिरवाल ,युवा प्रमुख रघु जी निनामा, विधि प्रमुख मोहन जी डावर, मनोज जी मेड़ा , जनपद उपाध्यक्ष दिलीप जी डावर , जनपद सदस्य मगन भाई कटारे , सरपंच संघ अध्यक्ष प्रेम जी डावर, कैलाश कटारे, नरसिंह जी कटारे, सुखदेव जी बडुकिया, राधेश्याम जी डावर, शंकर जी डावर, आदि कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल
No Previous Comments found.