विद्यार्थियों के लिए विद्यालय आना जाना होगा आसान
नालछा : मध्यप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजनांतर्गत शासकीय मॉडल उ.मा. विद्यालय नालछा में मंचीय कार्यक्रम का आयोजन कर 68 पात्र छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कालुसिंह ठाकुर अपनी निजी व्यस्तता की वजह से भोपाल होने के स्थिति में विधायक सुपुत्र टोनी ठाकुर कार्यक्रम में शामिल हुए साथ ही ग्राम पंचायत नालछा सरपंच मोहन डावर,उपसरपंच राकेश कुशवाह, प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक मिरदवाल, विधायक प्रतिनिधि (शिक्षा समिति) डॉक्टर महेश यादव,भाजपा युवा मोर्चा जिला पदाधिकारी निखिल ग्वाल,कोठी सोडपुर सरपंच श्याम भूरिया,रवि प्रजापत एवं संस्था प्राचार्य शैलेंद्र सक्सेना मंचासिन थे सर्वप्रथम मां सरस्वतीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का विधिविधान पूर्वक शुभारंभ किया गया मंचासीन अतिथियों का विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा पुष्पमाला से स्वागत किया गया वही विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र सक्सेना द्वारा स्वागत भाषण देकर कार्यक्रम के विषय पर प्रकाश डाला गया अतिथियों द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया गया की मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शासन स्तर से छात्र-छात्राओं को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिए जाने के लिए कई प्रकार की योजना चलाई जा रही हे जेसे विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था,निःशुल्क पुस्तक वितरण,निःशुल्क ड्रेस वितरण,निःशुल्क भोजन व्यवस्था,छात्रावासो में निः शुल्क रहने की व्यवस्था,छात्रवती द्वारा प्रोत्साहन राशि साथ ही दूरस्थ गांव से विद्यालय आने वाले विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क साइकिल का वितरण भी किया जा रहा जिससे लाभार्थी विद्यार्थी छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल आना जाना आसान हो जाएगा वही शासन स्तर से तो छात्र-छात्राओं को हर प्रकार की सुविधा दी जा रही बस हम विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करना हे और उच्च श्रेणी में सफलता अर्जित कर अपना अपने माता-पिता और गुरु सहित अपने गांव का नाम रोशन करना हे वही कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका शीतल बावनिया व शिक्षक धर्मेंद्र कुशवाह ने किया व अंत में अतिथियों का आभार शिक्षक शेरू सांवले ने माना इस दौरान शाला परिवार की ओर से क्षेत्रीय विधायक श्री ठाकुर को प्रेषित एक मांग पत्र अतिथियों को सोपा गया जिसमे मांग की गई हे की विद्यालय के चारो ओर बाउंड्रीवाल बनाई जाए साथ ही कृषि संकाय हेतु कृषि फार्म,विद्यालय परिसर में ही खेल मैदान और बगीचे का निर्माण एवं 50 सीटर छात्रावास का निर्माण किया जाए। इस दौरान शाला परिवार से प्रेमलता बुंदेल,निधि गांधी,सरिता बोर्डिया,हीरालाल पटेल,लक्ष्मण भूरिया,संजय पाटीदार,अंकुश दायमा,आदित्य मिरदवाल,कमलेश गावड़े,सुनीता कनेल,वर्षा नर्गेश,कृष्णा मालवीय,एवं ममता फुलगर व बड़ी संख्या में विद्यालय में अध्यनरत छात्र छात्राएं मोजूद थी।
रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल
No Previous Comments found.