समाजकार्य के विद्यार्थियों ने गोलपुरा एवं पाठड़ी में जनभागीदारी से बोरीबांध बनाया

धार :  मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद  विकासखण्ड  नालछा के अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक पाठ्यक्रम बी एस डब्लू व एम एस डब्लू की कक्षा शासकीय कन्या हाई स्कूल नालछा में संचालित प्रति रविवार की जाती है पाठ्यक्रम के अंर्तगत  जल संरक्षण की गतिविधि करना पाठ्क्रम के फील्ड वर्क का एक अभिन्न अंग है विकासखण्ड समन्वयकश्री सचिन त्रिवेदी के मार्गदर्शन में  फील्ड वर्क  के अंर्तगत माह नवम्बर में जल संरक्षण के अंर्तगत गांव का पानी गाँव मे रहे इसी उद्देश्य को लेकर बोरीबंधान की  गतिविधि परामर्शदाता ओर विद्यार्थी  एवं ग्रामीण जन ने सहभागिता कर स्थानीय जनभागीदारी से बोरीबंधान किये एवं बहते जल को रोका गया । सेक्टर क्रमांक 04के गाँव गोलपुरा में परामर्शदाता लखन झाला एवं सेक्टर 03 के गाँव पाठड़ी मे परामर्शदाता गोपाल कटारे के नेतृत्व बोरी बंधान का कार्यक्रम आज दिनांक 7 दिसंबर 2024 को ग्राम पाटडी सेक्टर क्रमांक 03 में आयोजित किया गया साथ ही जल संरक्षण असाइनमेंट की  जानकारी परामर्शदाता  गोपाल कटारे एवं लखन कुमार झाला विस्तार पूर्वक दी उक्त कार्यक्रम में बी एस डब्लू  एवं एम एस डब्लू विद्यार्थि पप्पू सिंह मावी, करण भाबर,मीरा कटारे,पूजा बरिया , लक्ष्मी पांचुसिंह, रानू मालिवाड,सीमा सोलंकी ललिता,स्थानीय निवासी,  सक्रिय रहे।उक्त जानकारी श्रीमति  लक्ष्मी पाचूसीह व नवांकुर संस्था के करण सिंह भाभर ने दी।

रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.