कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट
धार : आज दिनांक 8.12.2024 वार रविवार को हमारे लोकप्रिय विधायक धरमपुरी के कहे जाने वाले आदरणीय श्रीमान कालुसिंह ठाकुर से सभी लोगों ने जाकर मांडव में मुलाकात की और अपने क्षेत्र के बारे में सभी समस्या को बताते हुए हमारे हमारे आदरणीय विधायक महोदय के सामने सभी लोगों ने बात रखी सभी की बातों को सुनी और सभी की बातों पर विचार करके तत्काल इंजीनियर साहब से बात की और जल्दी से जल्दी काम के लिए विचार विमर्श किया गया है ऐसे हमारे विधायक आदरणीय कालूसिंह ठाकुर द्वारा कोई भी कार्य के लिए जो भी व्यक्ति जाता है वह कभी खाली नहीं लौटता है क्योंकि वह कोई ना कोई कार्य तो लेकर ही आता है और हमारे विधायक महोदय द्वारा जो भी बोला जाता है वह कार्य करके ही रहते हैं ऐसे विधायक आदरणीय श्रीमान कालुसिंह ठाकुर जी को बहुत-बहुत धन्यवाद
रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल
No Previous Comments found.