मांडू में सरेआम युवक की हत्या के बाद परिजन व ग्रामीण आक्रोशित होकर मांडू की सड़क पर बैठ कर लगाया जाम
मांडू : शनिवार को मांडू में जामा मस्जिद चौक से लगे मुख्य चौराहे पर फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े युवक की हत्या के बाद रविवार को मृतक युवक के परिजन एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण पर्यटन नगरी मांडू पहुंचे और नाके पर बैठ गए और जाम लगा दिया युवक के परिजनों की मांग कर रहे कि जिन आरोपियों ने युवक की दर्दनाक हत्या की है उनके शीघ्र गिरफ्तारी कर उन्हें फांसी की सजा दी जाए साथ ही उनके मकान भी तोड़े जाए इधर रविवार होने के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक मांडू पहुंचते हैं ऐसे में जाम होने के कारण घाट क्षेत्र में बड़ी संख्या में पर्यटन के वहां फंसे हुए हैं। मौके पर एसडीओपी मोनिका सिंह तहसीलदार राहुल गायकवाड थाना प्रभारी राम सिंह राठौड़ शहित मांडू नालछा व आसपास के पुलिस थानों का बल पहुंच चुका है युवक के परिजन व ग्रामीण आक्रोशित है पुलिस प्रशासन उन्हें समझने के प्रयास कर रहे हैं लेकिन परिजन व ग्रामीण नहीं मान रहे हैं परिजनों का कहना है कि अभी तक हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। हत्यारो को शीघ्र पकड़ कर फांसी की सजा देते हुए उनके मकान तोड़े जाए।
रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल
No Previous Comments found.