मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय कलारीपयट्टू चैम्पियन ऑफ चैंपियन कप 2024 संपन्न

नालछा :   केरल के प्राचीन परम्परागत मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू का lमध्यप्रदेश राज्य स्तरीय कलारीपयट्टू चैम्पियन ऑफ चैंपियन कप 2024 दिनांक 22 दिसंबर डिंपल टेंट हाउस एंड मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया ।  समापन समारोह में  मोहन यादव जी(सरपंच) , श्रीमती ममता सिसोदिया श्री मान संजय सिसोदिया ( विवेकानंद विद्या सागर मिडिल स्कूल के  सम्मानीय प्रधानाध्यापिका एवं सम्मानीय निर्देशक ), विनीत सिंह पत्रकार जी , विजय जी( डिंपल टेंट हाउस)राजमल बंसल जी (पूर्व नगर अध्यक्ष ) 

पुष्पेंद्र जी गंगवाल पत्रकार, उप सरपंच राकेश कुशवाह जी,सचिन जी , राम नरेश जी
 एवं कलारिपयट्टू एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश महासचिव गजेंद्र सिंह राठौर रहे। 

धार सचिव आयूषी बंसल( कलारिपयट्टू संघ धार) ने बताया कि कलारिपयट्टू खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है एवं खेलो इंडिया यूथ गेम्स राष्ट्रीय स्पर्धा का हिस्सा है और इस आयोजित आयोजन में मध्य प्रदेश से 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और प्रथम ओवरआल धार जिला, द्वितीय इंदौर जिला एवं तृतीय खरगौन जिला ने प्राप्त किया
इस सफल आयोजन के लिए जयश्री पंवार, अभिषेक वर्मा , विशाल सिंह सोलंकी , अश्विनी पाल , साक्षी सोने , पंकज दुबे जी ,ऋषभ चौहान,अनुज यादव , संजय खीलचावदीया , जयहिंद जी , एवम कविता भायल ने बधाई दी।

रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.