नालछा की टीम को हराकर दतोदा की टीम बनी मालवा कप की विजेता

नालछा :   प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कुशवाह समाज नालछा के द्वारा स्वजातीय बंधुओ के अंतर्गत आयोजित मालवा कप 2024 टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन नालछा के संत श्री सर्वेश्वर ग्रामीण खेल परिसर में आयोजित किया गया जिसमे नालछा सहित दतोदा, दिग्ठान,इंदौर,बेटमा व सादलपुर की टीमों के बीच मैच खेले गए।फायनल मैच श्री सोमेश्वर इलेवन एवं श्री श्याम परिवार दतोदा की टीमों के बीच खेला गया जिसमे टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दतोदा की टीम ने निर्धारित 6 ओवर में रितिक सजनकार के 15 गेंदों पर 7 छक्को के साथ बनाए 50 रनो की मदद से कुल 89 रन बनाए और जीत के लिए 90 रन का लक्ष्य रखा जिसमे जवाबी पारी में नालछा की टीम हिमांशु कुशवाह के 23 गेंद पर बनाए 39 रन की बदौलत 57 रन ही बना पाई और दतोदा की टीम ने मैच 32 रनो से जीतकर मालवा कप अपने नाम कर लिया दो दिवसीय आयोजन के दोनो दिन एक से बडकर एक रोमांचक मुकाबले खेले गए बल्लेबाजो ने खूब चौके-छक्के लगाए वही गेंदबाजों ने भी बल्लबाजो को छकाते हुए विकेट लिए दर्शको ने भी बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचकर क्रिकेट का लुत्फ उठाया मैच के बाद पुरुष्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमे कुशवाह समाज नालछा अध्यक्ष कालुसिंह बडगुजर,सचिव रामेश्वर बडगुजर,समाज के वरिष्ठ केलाशचंद्र वर्मा,अखिल भारतीय युवा कुशवाह महासभा धार जिलाध्यक्ष पवन कुशवाह,युवा समाजसेवी चंद्रशेखर कुशवाह,बंशीधर मंडवाल,ग्राम पंचायत नालछा सरपंच मोहन डावर,उपसरपंच राकेश कुशवाह,सचिन मंडवाल एवं संजय कुशवाह दीग्ठान सहित अन्य अतिथि मंचासीन थे आयोजन समिति की ओर से सभी अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया तत्पश्चात प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी यशवर्धन मंडलोई,सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हिमांशु कुशवाह,सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज नटराज रणावदिया का स्वागत और ट्राफी भेंट कर सम्मान किया गया साथ ही प्रतियोगिता के निर्णायक निखिल ग्वाल,उदय ठाकुर,रवि कुशवाह,एवं अमित राठौड़, स्कोरर प्रद्युम्न मंडवाल का भी स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया वही विजेता श्री श्याम परिवार दतोदा की टीम को श्री सर्वेश्वर इलेवन,श्री सोमेश्वर इलेवन एवं श्री महांकाल सेना की ओर से संयुक्त रूप से ट्राफी और 11 हजार रुपए की नगद पुरुष्कार राशि अतिथियों द्वारा भेंट की गई वही उपविजेता टीम श्री सोमेश्वर इलेवन नालछा को भारतीय सेना के सेवानिवृत्त सैनिक सतीश रघुनाथ बडगुजर की ओर से ट्रॉफी एवं 51 सौ रुपए की नगद पुरुष्कार राशि अतिथियों द्वारा भेंट की गई संचालन हर्षवर्धन मंडलोई ने किया व अंत में आभार प्रतियोगिता के सूत्रधार सतीश बडगुरजर ने माना वही कामेंट्रेटर की भूमिका में आदित्य कानूनगो एवं विवेक मंडवाल रहे। आयोजन के विशेष सहयोगी के रूप में निखिल गहलोद,प्रियांशु मंडलोई,लखन कुशवाह,राहुल मंडलोई,राजवर्धन मंडलोई,आशीष कुशवाह,संदीप कुशवाह,चिंतेश कुशवाह,शुभम मंडलोई,संयम बडगुजर,विनय मंडवाल,प्रफुल मंडलोई,प्रदीप मंडवाल,सुशील कुशवाह,दुर्गेश मजूरिया एवं जीवन बडगुजर मुख्य रूप से मोजूद थे

रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.