शिविर में प्राप्त 160 आवेदनों में से 33 का मौके पर किया निराकरण

बगड़ी :  मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत नालछा विकासखंड ग्राम  पंचायत   रतवा, डिगलाय, एवं गुलवा में जनकल्याणकारी योजनाओं का  ग्रामीणों को लाभ मिले इसके लिए जन कल्याण शिविर आयोजित किया गया। इसमें 3 ग्राम पंचायत में 160 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 33 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया शेष बचे हुए 127 आवेदन संबंधित विभाग को भेजे गए।

ग्रामीणों को शासकीय योजना को सीधा लाभ मिले एवं समस्याओं का मौके पर निराकरण हो इस उद्देश्य से प्रदेश भर में मुख्यमंत्री जल कल्याण अभियान के अंतर्गत शिविर आयोजित किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में नालछा विकासखंड की 3 ग्राम पंचायतो में भी शिविर का आयोजन किया गया शिविर में विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। 

ग्रामीणों को पंचायत स्तर पर लाभ मिलेगा

शिविर में नालछा मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि शासन का उद्देश्य है कि ग्रामीणों को अब गांव में ही समस्याओं का निराकरण हो साथ ही योजनाओं का लाभ मिले ऐसे प्रयास किया जा रहे हैं इसके लिए इस तरीके से ग्राम पंचायत स्तर पर सिविर आयोजित किया जा रहे हैं। इसलिए अधिक से अधिक ग्रामीणों ने शिविर में शामिल होकर इसका लाभ लेना चाहिए। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि संतोष पटेल एवं विधायक प्रतिनिधि दिलीप सोलंकी द्वारा भी संबोधित किया गया। जनपद पंचायत के अधिकारियों द्वारा विभागीय जानकारी प्रस्तुत की गई।

160 आवेदन में 33 का किया निराकरण

ग्राम पंचायत गुलवा में आयोजित शिविर में 60 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 18 का निराकरण किया गया।ग्राम पंचायत डीगलाई के शिविर में 45 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 5 का मौके पर निराकरण हुआ। इसी तरह ग्राम पंचायत रतवा में प्राप्त 55 आवेदनों में से 10 का निराकरण किया गया। शेष बचे हुए 127 आवेदनों को संबंधित विभाग में भेजे गए हैं। जिसे शीघ्र ही निराकरण किया जाएगा।

इनकी रही उपस्थित

कार्यक्रम में नायब तहसीलदार राहुल गायकवाड जनपद सदस्य संजना चौधरी गुलवा के सरपंच शुभम दरबार, उपसरपंच शुभम सिंधी,ग्राम पंचायत डीगलाई के सरपंच चंदर सचिन सुंदरलाल, रतवा की सरपंच श्रीमती पाचू बाई नानूराम, सचिन हीरालाल गिरवाल, सहायक सचिव जितेंद्र, सेवानिवृत्ति फौजी बंशीधर वर्मा, हास्य कलाकार राजू, गोपाल, राम गोपाल वर्मा, मोहनलाल, बद्रीलाल मोहनलाल वर्मा आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.