नालछा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

धार :नालछा में बीते दिन एक अनाज व्यापारी के गोदाम से मक्का से भरा वाहन, अज्ञात चोरों के द्वारा चुरा लिया गया था। जिसको लेकर श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण रेन्ज इन्दौर श्री अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक (ग्रामिण रेंज इंदौर ) श्री निमिष अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डाँ. इन्द्रजीत बलकवार एवं अनुविभागीय अधिकारी धामनोद श्रीमती मोनिका सिंह के मार्गदर्शन में नालछा पुलिस को चोरी की गई 180 बौरी मक्का एवं चौरी में प्रयुक्त वाहन कुल कीमती 06 लाख 20 हजार रुपये को जप्त करने में मिली सफलता । 
 
ज्ञात हो की थाना नालछा दिनांक 02.11.24 पर फरियादी मोहम्मद अजहर पिता नजर मुसलमान निवासी नालछा द्वारा बताया की उसका मक्का से भरा हुआ आईशऱ ट्रक MH-18-AA-9688 कोई व्यक्ति रात्रि मे चुरा कर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नालछा पर अपराध 412/24 धारा 303 (2) बी.एन.एस का क़ायम कर विवेचना मे लिया गया घटना की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक मनोजकुमार सिंह के निर्देशन में SDOP धामनोद श्रीमती मोनिका सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नालछा श्री उ.नि. राहुल चौहान एवं सायबर सेल प्रभारी श्री उ.नि. प्रशांत गुजांल की टीमो को लगाया गया था ।  
टीमो द्वारा घटना से संबधित सभी रुटो पर कैमरो को सघनता से चेक किया गया,  जिसमें कस्बा नालछा व थाना क्षेत्र से हाइवे रोड पर जाने वाले रास्तो के लगभग 120 सीसीटीवी कैमरा फुटेज मे अज्ञात आरोपियों की तलाश की गई जिसमें पाया गया कि एक सफेद रंग की क्रेटा कार से अज्ञात बदमाश नालछा आकर ट्रक चोरी करके ले गए है बाद घटना मे उपयोग लायी सफेद रंग क्रेटा कार की तलाश 10  टोल टैक्स के CCTV केमरो से जानकारी ली गयी जिसमे जीशान पिता मुन्नू बालसमुद थाना कसरावद के नाम पर दर्ज होकर घटना के मुख्य आरोपी फरियाद पिता मंजूर मुसलमान निवासी बालगाव थाना कसरावद का बेचना पाया गया बाद आरोपी फरियाद और उसके साथी शाहरुख पिता रशीद निवासी खड़ाकवानी थाना जिला खरगोन की तलाश की जा रही थी आरोपी का शाहरुख पिता रसीद निवासी खड़कवानी थाना बलकवाड़ा जिला खरगोन की तलाश लगातार की जा रही थी इनके रहने वाले स्थान पर लगातार दबीश दी जा रही थी पुलिस से बचने के लिये शाहरुख फरारी काटने के लिए जिला रतलाम अपने रिस्तेदारी में रह रहा था,  शहर जावरा थाना जिला रतलाम पर दर्ज अपराध क्रमांक 240/24 ट्रक चोरी के अपराध में फरार होने से उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया व उप जेल जावरा  मे दाखिल कराया था आरोपी शाहरुख को दिनांक 24.12.24 को जेल जावरा से प्रोटेक्शन वारंट पर प्राप्त कर थाना नालछा मे पुलिस रिमांड पर लाया गया जहां पर आरोपी से घटनाक्रम के संबंध में पूछताछ करते फरियाद पिता मंजूर खा निवासी बालगाव थाना कसरावद व नइम चायना निवासी इंदौर के साथ घटना  करना बताया और इकबाल खान पिता मूसा शेख निवासी शिर्डी को चोरी किया गया मक्का बेचना तथा चोरी किया गया ट्रक फरियाद व नइम चायना निवासी इंदौर के पास होना बताया प्रकरण में इकबाल पिता मूसा सीता नगर को गिरफ्तार कर चोरी गया मक्का के कुल 180 बोरी जप्त किया है आरोपी नईम चायना निवासी इंदौर व मुख्य आरोपी फरियाद पिता मंजूर खान निवासी बालगाव थाना कसरावद  जिला खरगोन की तलाश की जा रही है तथा आज इकबाल तथा पी आर के आरोपी शाहरुख पिता रसीद को न्यायालय धार मे पेश किया जा रहा है, फरार आरोपीयों एंव अन्य चौरी गये मश्रुके  की तलाश लगातार जारी है जिनकी गिरफ्तारी भी जल्द से जल्द की जावेगी ।               
जप्त मश्रुका
1. 180 बोरी मक्का की कीमती - 2 लाख 20 हजार
2. 01 सफ़ेद की क्रेटा कार कीमती - 4 लाख
कुल कीमती -06 लाख 20 हजार
 
गिरफ्तार आरोपियो के नाम
1. इकबाल पिता मूसा निवासी सीता नगर शिर्डी महाराष्ट्र 
2 शाहरुख पिता रसीद निवासी खड़कवानी थाना बालाकवाडा जिला खरगोन
 
फरार आरोपियो के नाम
1. फरियाद उर्फ़ फरीद पिता मंजूर खा निवासी बालगाव जिला खरगोन
2 नइम उर्फ़ नइम चायना पिता काजू खान निवासी इंदौर
 सराहनीय कार्य -उक्त कार्य में उप निरीक्षक राहुल चौहान थाना प्रभारी नालछा उपनिरीक्षक प्रकाश अलावा,उप निरी देवकरण सोलंकी सहायक उप निरीक्षक मानसिंह खराड़ी सहायक उप निरीक्षक सतीश वर्मा प्रधान आरक्षक विजय गावऱ प्रधान आरक्षक धर्मेश रैकवार प्र आर युवराज रतनाकर आरक्षक राहुल निनामा आरक्षक विकास भूरिया आर. श्याम परमार 
सायबर शाखा प्रभारी प्रशांत गुंजाल प्र.आर. विजय सिंह भाटी, राजेश चौहान मुकेश डावर, आरक्षक प्रशांत सिंह चौहान का सराहनीय योगदान रहा ।
 
रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.