खेलेगा धरमपुरी विधानसभा,खेलेगा मध्यप्रदेश
धार : धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाला भाजपा मंडल बगड़ी, बगड़ी नगर में टूर्नामेंट के उद्घाटन करने के लिए आज धरमपुरी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री कालू सिंह जी ठाकुर ने खेल मैदान में पहुंचकर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।सबसे पहले विधायक जी द्वारा भारत माता के चित्र पर पुजन पाठ पुष्प माला पहनाकर दिप प्रजलित किया उसके बाद में टूर्नामेंट आयोजन कराने वाली टीम रवी जी कामदार ,यश जी जैन व अन्य सभी के द्वारा विधायक जी का स्वागत किया गया ।साथ में नालछा मंडल अध्यक्ष श्री रघु जी,, विधायक प्रतिनिधि संतोष जी पटेल ,, विधायक प्रतिनिधि महेश जी यादव ,,भाजपा युवा नेता निखिल ग्वाल ,,में स्वयं हेमदास बैरागी, रवि कामदार, यश जैन,अनुराग पटेल, भाजपा कार्यकर्ता साथ में थे।। ओर दोनों टीम के बीच में विधायक जी द्वारा टास उछाला गया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सभी खिलाड़ियों को उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाए प्रेषित की ।।
रिपोर्टर : अशोक
No Previous Comments found.