आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत आंगनवाड़ी भवन क्रमांक-1 मियांपुरा का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ

धार :  ग्राम पंचायत मियापूरा मे धरमपुरी विधानसभा के लोकप्रिय संवेदनशील विधायक श्री कालू सिंह जी ठाकुर के द्वारा प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत आंगनवाड़ी भवन क्रमांक-1 मियांपुरा का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें जनपद पंचायत सीईओ साहब संदीप जी डावर साहब, विधायक प्रतिनिधि महेश जी डॉक्टर, दिलीप जी राजपूत, पप्पू जी कटारे, संतोष जी पटेल, महेश औसारी, जनपद उपाध्यक्ष दिलीप जी डावर, मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र जी चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रकाश जी कामदार, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री अशफाक जी पटेल,सरपंच राहुल जी राणा,आंगनवाड़ी सुपरवाइजर कार्यकर्ता, सहायिका, पत्रकार ऋषिराज जी जायसवाल,हेमदास जी बैरागी,ग्राम पंचायत मियापूरा सरपंच ज्योति अशोक राठौर सचिव अंतरसिंह जिराती,पंचगण ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.