योग को अपनाएं - तन, मन स्वस्थ बनाएं
धार : युग पुरुष ,युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती "युवा दिवस" के उपलक्ष में आज सीएम राइज स्कूल में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम किया गया जिसमे म मुख्यअतिथि के रूप में माननीय विधायक कालूसीह जी ठाकुर जनप्रतिनिधि जिला मंत्री पवन जी कुशवाह मंडल महा मंत्री विनोद जी ठाकुर पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष जी राठौड़ ग्राम पंचायत सरपंच मोहन जी डावर पूर्व सरपंच भोजपाल जी दरबार भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष सोनू मंडवाल उपस्थित हुए कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि गण, प्रशासनिक कर्मचारियों, शिक्षकों, विद्यार्थी के साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया। माननीय विधायक जी द्वारा सभी को युवा दिवस की शुभकामनाएं देकर योग, आसन, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार के महत्व से अवगत कराया।
रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल
No Previous Comments found.