भाजपा पर गर्जी प्रियंका गांधी
एमपी में पीएम की फोटो लगी यूरिया की बोरियों के वितरण पर रोक लगा दी गई है. तो अब इस मामले को लेकर कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को घेरा है.
मध्य प्रदेश में यूरिया संकट को लेकर राजनीति शुरू तेज हो गई है. कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना ये आरोप लगाया है कि यूरिया के बोरे पर “माननीय” की फोटो होने के चलते चुनाव आयोग ने इसके वितरण पर रोक लगा दी है. आखिर फोटो क्यों लगाई गई ? यूरिया पर भी प्रचार क्या ज़रूरी था? हुआ यूं की राज्य के कई इलाकों में यूरिया का गंभीर संकट बना हुआ है. राज्य भर से खबरें आ रही हैं कि किसान सरकारी गोदाम में सुबह से लाइन लगाकर यूरिया हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश में यूरिया संकट की एक बड़ी वजह निर्वाचन आयोग का आदेश भी है, जिसमें उसने प्रधानमंत्री की फोटो लगी यूरिया की बोरियों के वितरण पर रोक लगा दी गई है. अब इसी मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेस महासचिव और स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा "मध्य प्रदेश में किसानों को यूरिया नहीं मिल रही है. लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं. जो यूरिया स्टॉक में है, वो भी बंट नहीं रहा है. इसकी एक वजह यह भी है कि यूरिया के बोरे पर “माननीय” की फोटो होने के चलते चुनाव आयोग ने इसके वितरण पर रोक लगा दी है. आखिर क्यों लगाई गई फोटो? यूरिया पर भी प्रचार जरूरी था?"
No Previous Comments found.