LIVE -उपचुनाव रिजल्ट पर सीएम योगी ने जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया

LIVE UPDATE -आज उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. दोनों ही दलों ने इस उपचुनाव में अपनी पूरी मेहनत से काम किया है. वहीं सपा लोकसभा चुनाव की तरह उपचुनाव में भी जीत का दावा कर रही है, तो वहीं सीएम योगी ने अब खुद बीजेपी की कमान संभाली है. बता दें कि 9 विधानसभा सीटों पर काउंटिंग शुरू हो चुकी है. वहीं शाम 6 बजे तक नतीजे एक दम साफ हो जाएगें. ऐसे में अब देखना ये होगा की नतीजे किसके पक्ष मे आते है... 

  •   उत्तर प्रदेश के उपचुनावों में बंपर जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी कार्यालय पहुंच गए हैं. 

 

  • कुंदरकी सीट पर बीजेपी ने अपना 31 साल का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस सीट पर 1993 सीट पर बीजेपी आखिरी बार जीती थी. इस बार बीजेपी के रामवीर सिंह 98 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि सपा के हाजी रिजवान को महज 13 हजार वोट मिले हैं.  
  • सीसामऊ सीट पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को 8629 वोटों से हराया है. 

  • कुंदरकी में बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ने 75 हजार वोटों से लीड बनाई है. वहीं सपा प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान को महज आठ हजार वोट मिले हैं.  
  •  खैर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह दिलेर 19 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं सपा उम्मीदवार चारू कैन दूसरे नंबर पर हैं. बीएसपी के पहल सिंह को  महज आठ हजार वोट मिले हैं.  
  • कानपुर की सीसामऊ विधानभा सीट पर 18 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है
  • सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी- 67131
  • बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी- 53389
  • सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी 13742 वोट से आगे हैं
  • फूलपुर में बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल ने 2100 वोटों से लीड बनाई है. अब तक बीजेपी को 20 हजार 61 वोट मिले हैं, वहीं सपा के मुस्तफा सिद्दीकी को 17 हजार 887 वोट मिल चुके हैं.  
  •  करहल में सपा ने 20 हजार वोटों की लीड बनाई है. यहां सपा प्रत्याशी तेज प्रताप को 52 हजार वोट मिल चुके हैं, वहीं बीजेपी कैंडिडेट अनुजेश प्रताप सिंह को 31 हजार वोट ही मिले हैं. 
  • सीसामऊ सीट पर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने 24,880 वोटों की लीड बना ली है. बीजेपी के सुरेश अवस्थी दूसरे और बीएसपी के वीरेंद्र कुमार तीसरे नंबर पर हैं. 
  •  मझवां सीट पर बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्या पांच हजार वोटों से आगे चल रही हैं. सपा की ज्योति बिंद दूसरे और बीएसपी के दीपक तिवारी तीसरे नंबर पर हैं.
  • 10.57 A.M  यूपी की कुंदरकी सीट पर 5 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर 23161 वोटों से आगे चल रहे हैं. हैरानी वाली बात ये है कि मुस्लिम बहाल वाली सीट पर सपा प्रत्याशी काफी पीछे है और इस सीट पर बीजेपी का दांव काफी हिट रहा है.
  • अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर अब सपा आगे हो गई है. यहां सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा 600 वोटों से आगे हो गई हैं. सुबह से अबतक बीजेपी कैंडिडेट धर्मराज निषाद ही आगे चल रहे है.
  • 10.40 A.M    प्रयागराज की फूलपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल की बढ़त जारी है. पांचवें राउंड में 2073 मतों से बीजेपी के दीपक पटेल आगे हैं. बीजेपी के दीपक पटेल को 12614 वोट और सपा के मुज्तबा सिद्दीकी को 10541 वोट मिले हैं
  • 10.37 A.M अलीगढ़ की खैर सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. इस सीट पर 5 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है, 5 राउंड की गिनती तक बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर  9120 वोट से आगे चल रहे हैं. खैर सीट पर 5वें राउंड तक BJP के सुरेंद्र दिलेर को 18333 वोट और सपा प्रत्याशी चारु केन को 9213 वोट मिले हैं.
  • सीसामऊ सीट पर सपा कैंडिडेट नसीम सोलंकी 10,516 वोटों से आगे चल रही हैं. उन्हें कुल 21,527 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के सुरेश अवस्थी को 11011 वोट मिले है 
  • बीजेपी कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, फूलपुर, कटेहरी में आगे चल रही है. जबकि करहल और सीसामऊ में सपा आगे है और एक सीट मीरापुर में आरएलडी कैंडिडेट ने लीड बनाई है. 
  • गाजियाबाद में बीजेपी के संजीव शर्मा 8836 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें 10,112 वोट मिले हैं, जबकि सपा के सिंहराज जाटव दूसरे नंबर पर हैं.   
  • अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट पर बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी कैंडिडेट धर्मराज निषाद को पहली राउंड की काउंटिंग के बाद 3471 वोट मिले हैं, जबकि सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा को 3061 वोट मिले हैं.
  •  मझवां सीट पर दो राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है. बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य 2333 वोटों से आगे चल रही हैं. बीजेपी कैंडिडेट को 5889 और सपा प्रत्याशी ज्योति बिंद को 3556 वोट मिले हैं.
  • फूलपुर सीट से सपा प्रत्याशी मुस्तफा सिद्दीकी पहले राउंड की काउंटिंग में 352 वोट से आगे चल रहे हैं
  •  कानपुर की सीसामऊ सीट पर दूसरे राउंड की काउंटिंग खत्म हो गई है. यहां बीजेपी को 3705 और सपा प्रत्याशी को 1940 वोट मिले. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.