यूट्यूबर Elvish Yadav गिरफ्तार, सांपों के जहर का है मामला

फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. एल्विश यादव एक बार फिर मुश्किलों में फंस गए हैं. यूट्यूबर को नोएडा पुलिस ने कोबरा कांड मामले में गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर रही है. बीते दिनों नोएडा पुलिस ने सांपों के जहर के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया था.

बता दें यूट्यूबर एल्विश यादव पर पार्टी में सांपों के जहर के इस्तेमाल करने का बड़ा आरोप लगा है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने नोएडा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में उनका मेडिकल चेकअप करवाया है. 8 नवंबर को नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में FIR दर्ज की थी. इस केस में यूट्यूबर एल्विश यादव भी आरोपी हैं. जिसमें पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. इसमें राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ शामिल हैं. पुलिस को राहुल के पास 20ml जहर मिला था.

Bigg Boss fame Elvish Yadav along with her friends beat up a YouTuber video  went viral police alerted | 'बिग बॉस' फेम एल्विश यादव फिर मुश्किल में :  साथियों के साथ मिलकर

वहीं मामला सामने आने के बाद एल्विश यादव ने अपनी सफाई देते हुए इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया था. उन्होंने कहा था- मैं सुबह उठा. मैंने मीडिया में न्यूज देखी कि एल्विश यादव नशीले पदार्थ के बिजनेस में शामिल हैं. वो अरेस्ट हो गए हैं. मैं बता दूं कि मेरे खिलाफ जितने भी चीजें चल रही हैं. वो फेक हैं और मेरा इसमें कोई लेना देना नहीं है. ''मुझे लेकर जो भी बातें की जा रही हैं, उसमें किसी तरह की सच्चाई नहीं है. आरोपों में मेरा नाम खराब न करें. मैं यूपी पुलिस के साथ सहयोग करने को तैयार हूं. मैं यूपी पुलिस और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन करना चाहता हूं कि इस चीज में अगर मेरे खिलाफ 1% भी आरोप साबित हुए, तो मैं जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं. मैं सबसे कहना चाहता हूं की प्लीज बिना किसी सबूत के मेरा नाम खराब करने की कोशिश ना करें. मेरा दूर-दूर तक इससे कोई वास्ता नहीं है. ''

Elvish Yadav celebrated his birthday in a grand way Bigg Boss OTT 2 winner  was seen party with friends | Elvish Yadav Birthday: एल्विश यादव ने शानदार  तरीके से मनाया अपना बर्थडे, दोस्तों के साथ पार्टी करते नजर आए बिग बॉस ओटीटी  2 विनर

इस पूरे मामले में एल्विश ने खुद को निर्दोष बताया है. उनके मुताबिक, इस केस से उनका कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन हाल ही में सामने आए एक ऑडियो क्लिप में एल्विश का नाम सामने आया था. ऑडियो में गिरफ्तार आरोपी राहुल यादव ने PFA मेंबर को बताया कि उसने एल्विश की पार्टी में ये ड्रग्स पहुंचाया था.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.