धरने पर बैठे कर्मचारी तोड़ रहे दम, सीएम योगी चैन से बैठे

यूपी की राजधानी लखनऊ के धरना स्थल इको गार्डन में स्मारकों, संग्रहालयों, संस्थाओं, पार्कों व उपवनों आदि के प्रबंधन सुरक्षा एवं अनुरक्षण समिति के कर्मचारियों अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 64 दिनो से धरना दे रहे हैं...और लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगा रहे हैं लेकिन अभी तक योगी सरकार ने इन कर्मचारियो की समस्याओं का समाधान नहीं किया है...यही कारण हैं कि कर्मचारी भी अपनी मांगो पर अड़े हैं मांगे पूरी न होने तक धरने पर बैठने की बात कही है...

लखनऊ के धरना स्थल ईको गार्डन में स्मारक समिति के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लगातार 64 दिनों से धरना दे रहे हैं लेकिन अभी तक सरकार का ध्यान इन कर्मचारियों पर नहीं गया है...जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है...कुछ दिन पहले भी धरनारत स्मारक समिति के कर्मचारियों ने बुलडोजर बाबा जिंदाबाद के लगाये नारे लगाए थे और सीएम योगी से न्याय की मांग की...वहीं महिला कर्मचारियों ने स्मारक समिति के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार उत्पीड़न एवं शोषण का भी गम्भीर आरोप लगाया है...बता दें कि बीते शनिवार को कर्मचारियों के हंगामा के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल की शासन स्तर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष कार्याधिकारी के वार्ता करायी गयी थी...वार्ता सार्थक रही थी और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली थी लेकिन उसके बावजूद अभी तक कोई समाधान नहीं निकला...धरने का नेतृत्व कर रहे कर्मचारी नेता कौशल किशोर आदित्य ने प्रशासन से भी बात करने की कोशिश की...कौशल किशोर आदित्य ने कहा कि जब तक स्मारक समिति के कर्मचारियो की जायज मांगों के संबंध में शासनादेश जारी नहीं हो जाता है तब तक हम लोगों का धरना प्रदर्शन अनवरत चलता रहेगा...उन्होंने कर्मचारियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है...

जाहिर है कर्मचारी करीब 2 महीने से अधिक समय से धरने पर बैठे हैं जिसके चलते उनकी तबीयत भी बिगड़ने लगी है....बीते समय एक कर्मचारी की मौत भी हो गई लेकिन उसके बाद भी सरकार पूरी तरह से मौन है...ऐसे में कर्मचारियों को आक्रोश बढ़ना लाजमी है...डिप्रेशन में कई कर्मचारियों की मौत के बाद अब कर्मचारियों को संभालना मुश्किल हो रहा है...ऐसे में बड़ी संख्या में स्मारक समिति के कर्मचारियों का आक्रोश दबाना सरकार के लिए मुश्किल हो जाएगा...इसलिए जल्द से जल्द विभाग के अधिकारी कर्मचारी के रोके गए वेतन को जारी कर दें जिससे वो भी अपने काम पर लौट सके...

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.