पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कांग्रेसियों ने मनाई जयंती।

एटा  : राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री, स्वंतत्रता संग्राम सेनानी स्व मसूरियादीन पासी जी की जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी एटा धान मील वाली गली एटा कांग्रेस कार्यालय पर  आयोजित कार्यक्रम में कृतज्ञ श्रद्धांजलि अर्पित की गई । जिला कांग्रेस कमेटी एटा के नेतृत्व में प्रातः 07:00 बजे से प्रभात फेरी कांग्रेस कार्यालय से ठंडी सड़क,मेहता पार्क मोतीलाल नेहरू जी,महावीर सिंह राठौर जी की प्रतिमा पर ,महात्मा गांधी जी की प्रतिमा घंटा घर,नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा हाथी गेट,होती लाल दास जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की प्रतिमा शिकोहाबाद रोड तिराहा,जवाहर चोक गांधी मार्केट ,जाटव पुरा, कचहरी रोड बाबा सहाब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए  बाद में कांग्रेस कार्यालय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया। और जाटव पुरा में सहभोज किया। ठाकुर अनिल सोलंकी जिला अध्यक्ष ने कहा की इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को मेरा प्रेम भरा नमस्कार, जैसा कि सभी जानते हैं कि हम यहां एक ऐसे महापुरषों जयंती के उपलक्ष्य में एकत्रित हुए हैं जिन्होंने हमारे देश को एक सूत्र में पिरोने के साथ ही देश की आजादी में अपने प्राणों की चिंता न करते हुए अपना सर्वस्व न्योछाबर कर दिया। ऐसे महापुरुष को श्रद्धांजलि देते हुए कहा की गांधी जी एक दूरदर्शी व्यक्ति थे। वे उस समय भी ग्राम स्वराज, पंचायती-राज, ग्रामोद्योग, महिलाओं की शिक्षा, गांवों में स्वच्छता और विकास के पक्षधर थे। अरुणेश गुप्ता वरिष्ठ कांग्रेसी सेवा दल ने कहा की लाल बहादुर शास्त्री जी को याद करते हुए कहा की 'श्वेत क्रांति' के विचार को आगे बढ़ाया। यह दूध का उत्पादन और आपूर्ति बढ़ाने के लिए एक राष्ट्रीय अभियान था। इसके लिए उन्होंने गुजरात के आणंद की अमूल दूध सहकारी समिति का समर्थन किया और 1965 में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड का गठन किया। इंजीनियर सुरेंद्र कश्यप पूर्व प्रदेश महासचिव ने कहा की मसूरिया दीन पासी का जन्म प्रयागराज के जोंधवल में 2 अक्टूबर, 1911 को हुआ था। वह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे और कांग्रेस के सदस्य भी। अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते हुए वह साल 1932 से 1944 के बीच कई बार जेल गए। मूसरिया दीन अनंतिम संसद और शुरुआती चार लोकसभाओं में सदस्य रहे। उनका निर्वाचन क्षेत्र इलाहाबाद पश्चिम सह जौनपुर पूर्व था। वह विधानसभा सदस्य भी रहे। इस अवसर पर ठाकुर अनिल सोलंकी जिला अध्यक्ष,अरुणेश गुप्ता सेवा दल,इंजीनियर सुरेंद्र कश्यप पूर्व प्रदेश महासचिव,प्रवेश राजपूत , एकेस लोधी,सोहन लाल वर्मा,सुभाष सागर एडवोकेट पूर्व सभासद,सुनील गौतम एडवोकेट ,संजीव गुप्ता,जितेंद्र राजपूत, नौशाद अली, उमेश राजपूत,मुनेंद्र प्रजापति,रवीश गोला, खुशीराम फोजी,आनंद पाल बघेल फोजी,राजबहादुर शाक्य,कुलदीप पाण्डे टिंकू पंडित,मोहम्मद रियाज,लल्ला भाई,अकिंत राठौर,अभिषेक मिश्रा,सुनीता दिवाकर,रुकसाना , सोनबीर दिवाकर,ओमप्रकाश सिंह तोमर,मुशीर अहमद,अजीत शाक्य, ऋषभ शाक्य, महेंद्र कुमार प्रजापति, जितेंद्र राणा, दिलीप यादव, रानी यादव, ओमवीर राजपूत, धर्मेंद्र कुमार, मुशीर अहमद, अजीत शाक्य, पंकज गौतम शैलेंद्र सिंह पुंडीर, नौशाद अली रामदास लोधी ,प्रिंस कुमार , हबीब खान व अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर: रमेश जादौन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.