यूपी में सीएम योगी का 10 अक्टूबर तक चल रहा गढ्ढा मुक्त का अभियान
एटा : एटा जनपद के जलेसर में सड़क पर गहरें गड्ढों से परेशान व्यापारी राहगीर और आमजन जलेसर से हाथरस मार्ग पर गहरें गढ्ढा जलेसर से सादाबाद मार्ग पर गहरें गढ्ढे ममता काँलेज के सामनें गढ्ढे जलेसर आगरा मार्ग पर गढ्ढे जलेसर एटा मार्ग पर गढ्ढे जलेसर अवागढ मार्ग पर गढ्ढे जलेसर फिरोजाबाद मार्ग पर गहरें गहरें गढ्ढा जलेसर सिकंदराराऊ मार्ग पर गढ्ढे यानी जलेसर से किसी भी मार्ग पर चलें तो सड़क दिखाई नही देती मौत के गढ्ढे दिखाई देते है.. अगस्त सितम्बर की बारिश में गढ्ढा ने भयंकर रूप ले लिया है..
जलेसर में सड़कों पर आए दिन हादसे होते रहते है. ई रिक्शा मोपेड वाहन बाइक सवार टेपों पलटते रहते है. गड्ढों में हादसों की बजह से विघालय को बच्चें नही भेजते गांव के लोग शहर में किसान नेता ठाकुर भानुप्रताप सिंह की आन्दोलन की चेतावनी लोक निर्माण विभाग को चेतावनी जारी की गई-ममता काँलेज में पढनें वालें छात्र छात्राओं के लिए गढ्ढे मुसीबत बनें हुए है.. इन गड्ढों की पड़ताल के लिए जब हमारी टीम ने किसान नेता ठाकुर भानु प्रताप सिंह से बात की तो भानु प्रताप सिंह ने जलेसर से निकलने वाले सभी मार्गों की पोल खोल दी किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने पीडब्लूडी विभाग के मंत्री और और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए जलेसर के गड्ढों को भरने की मांग भी की है.. किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने कहा है. सीएम योगी ने 10 अक्टूबर तक का समय दिया है.. सड़क पर गड्ढों को भरने के लिए हमनें लोक निर्माण विभाग को 15 अक्टूबर तक का समय दिया तब तक जलेसर से निकलने वाली सड्कों के गढ्ढे भर जाए अन्यथा लोक निर्माण विभाग के खिलाफ आन्दोलन किया जाएगा..
भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक यादव ने मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत की कही बात- इसी क्रम में सकरौली मंडल के भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक यादव ने जलेसर से निकलने वालें मार्गों पर गड्ढों पर ही सवाल खडें कर दिए उन्होने कहाँ कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के कानों पर जू तक नही रेंग रही है. अगर गढ्ढे नही सही किए तो मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत की जाएगी..
वही दूसरें क्रम में हमारी टीम ने जलेसर के प्रतिष्ठित दुग्ध व्यापारी सुनील यादव से बात की तो उन्होने कहाँ की बार अधिकरियों से शिकायत की गई है.. ममता काँलेज के सामनें गहरें गहरें गढ्ढा है.. जलेसर से निकलने वाली हर सड़क पर गढ्ढा है. अब तक गढ्ढे सही नही कर पाए लोक निर्माण विभाग तो अब क्या करेगा हमे अभी भी विश्वास नही है. कि विभाग सड़क के गढ्ढे सही करेगा.. सीएम योगी के दिशा-निर्देश का कितना होगा असर व एटा में पालनअब देखने वाली बात यह होगी जनपद एटा में सीएम योगी के निर्देश के बाद एटा जिलें के अफ़सरों ने लोकनिर्माण विभाग की बैठक भी की दिशा-निर्देश भी दिए है. एटा जनपद की सडकों को दुरूस्त करने के लिए क्या लोकनिर्माण विभाग अबकी बार गड्ढों को भरने में पास होगा या फेल हाल ही मैं सीएम योगी ने कई इंजीनियरों को निलंबित भी किया सड़क निर्माण व गड्ढों की लापरवाही मामलें में अब देखनें वाली बात होगी खबर चलने के बाद जिला प्रशासन व लोकनिर्माण विभाग पर कितना असर होगा..
रिपोर्टर : लखन यादव
No Previous Comments found.