पौंडरी में एक किसान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने किया सामान चोरी।
एटा : अवागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पौंडरी में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने एक किसान के ट्यूबवेल पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सौदान सिंह पुत्र विजयपाल सिंह निवासी पोंडरी के ट्यूबवेल पर बने कमरे का ताला तोड़कर सामान चोरी करने में सफल रहे। कमरे में रखा काफ़ी सामान चोरी हुआ है जिसमें एक कुटी की मशीन, एक ट्रैक्टर की मशीन मैड करने वाली और 25–25 किलो के दो लेजम के पाइप पांच कट्टा डीएपी एक साइकिल 12 फुट लंबी ग्रिल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की जानकारी मिली है। पहले भी गांव में अज्ञात चोर चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। जिसकी थाना अवागढ़ को तहरीर दी गई थी लेकिन अभी तक पुलिस उन चोरियों का खुलासा नहीं कर पाई है। आख़िर पूरे जलेसर तहसील क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने में पुलिस को कामयाबी क्यों नहीं मिल पा रही है। यह एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। जहां एक ओर सूबे की योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है वहीं दूसरी ओर जनपद में चोरियों का सिलसिला लगातार जारी है। इससे कहीं न कहीं शासन की छवि भी धूमिल हो रही है।
रिपोर्टर : रमेश जादौन
No Previous Comments found.