विभागीय कर्मचारियों पर ट्रांसफार्मर चोरी करने का आरोप
एटा - इसौली विघुत फीडर क्षेत्र के नगला सुखदेव में प्रधान मंत्री सौभाग्य योजना के 25 केवीए का ट्रांसफार्मर रखा था.. विघुत विभाग ने 63 केवीए का ट्रांसफार्मर रखकर गांव की आपूर्ति सुचारु करा दी थी तकरीबन दो साल पहले से 25 केवीए के ट्रांसफार्मर में बिजली नही जा रही थी ट्रांसफार्मर गांव में प्रधान मंत्री सौभाग्य योजना का रखा हुआ था.ट्रांसफार्मर के तार हटा दिए थे विघुत कर्मचारियों ने तार हटा दिए थे जिससे बिजली ना जाए बुधवार की रात चोरों ने ट्रांसफार्मर पर धाबा बोल दिया जोड़ा पर रखा हुआ ट्रांसफार्मर धरती पर गिर गया था गुरूवार को सुबह ग्रामीणों ने देखा तो जोडा पर ट्रांसफार्मर नही था धरती पर एक साइट पर पडा था ट्रांसफार्मर में तेल नही था.चोर ले जाने में कामयाब नही हुए.ट्रांसफार्मर का तेल निकल गया। ग्रामीणों का आरोप है.विघुत विभाग की लापरवाही से चोरों के हौसले बुलंद हो रहे है.ग्रामीण शनी बृजवासी ने बताया कि गांव में ट्रांसफार्मर रखा था। गांव की आपूर्ति 63 केवीए के ट्रांसफार्मर से सुचारू है.नलकूप की लाइन के लिए अलग अलग खेती करने के लिए ट्रांसफार्मर लगे हुए है । दिन में मात्र दस घंटे बिजली आती है.रात को बिजली नही आती गांव के ट्रांसफार्मर को चोर गायब कर गए या विभागीय कर्मचारी यह तो भगवान जानें लेकिन नलकूप की बिजली का भी यही हाल रहा तो चोरों के हौसलें और बुलंद होते रहेगें किसान खेतों पर ट्रांसफार्मर रखाएगें या अपनी छुट्टा जानवरों से फसलों को बचाएंगे घर परिवार भी देखेगें.शनी बृजवासी ने बताया विघुत विभाग को व्यवस्था में सुधार लाना चाहिए नलकूप की बिजली टू फेस रात को दी जाए जिससे नलकूप की लाइन में करंट चलता रहे इससे चोर चोरी नही कर पाएगें.मामलें में जब विघुत विभाग के इसौली बिजलीघर पर तैनात अवर अभियन्ता सुन्दर सिंह ने बताय कि ट्रांसफार्मर अपनें कब्जे में ले लिया है इसौली बिजलीघर रखवा दिया है.ट्रांसफार्मर में तेल पूरा निकल गया मामलें की जांच कराई जाँ रही है।
रिपोर्टर : लखन यादव एटा
No Previous Comments found.