बस्ती में बना दिया कूड़ा डलाव घर बदबू और सड़न से लोग परेशान

एटा : नगर पंचायत अवागढ़ एक तरफ तो स्वच्छता अभियान का देश में डंका बजा रहा है और सरकार द्वारा स्वच्छता के मामले में न जाने अनगिनत कितने अवार्ड ले रखे हैं।परंतु धरातल पर देखा जाए तो वास्तव में हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। जहां पर कस्बा अवागढ़ के ही एक मोहल्ले में यह कूड़ा का ढेर लगा हुआ साफ़ दिख रहा है। बस्ती के लोग आकर के यहां पर गंदगी के अंबार लगाते, चूहे छोड़ते हुए, पालतू कुत्तों से मल मूत्र कराते हुए आएदिन देखे जा सकते हैं। मना करने पर गन्दगी फैलाने वाले यह लोग झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं। जहा पर कूड़े की वजह से सुअरो और बंदरों ने अपना डेरा जमा रखा है जिसके कारण इस रास्ते से छोटे-छोटे बच्चों का आना-जाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है। बरसात के समय यहां पर नाले का गंदा पानी हर वक्त भरा रहता है यहां तक की मकान के चारों तरफ पानी भर जाने के कारण लोगों के मकान में दरारें तक आ गई हैं व्यापारियों की गोदाम में पानी भर गया है परंतु नगर पंचायत द्वारा नाले का कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा है। नाले को पास करने वाला इंजीनियर भी इतना काबिल था जिसने ऊंचाई की तरफ ही नाला निर्माण कार्य करवाकर पास कर दिया जहां पानी जाने की कोई गुंजाइश ही नहीं थी। बस्ती और मुहल्लों में जहां गंदगी नहीं होनी चाहिए वहां पर ही गंदगी फैलाई जा रही है। श्रीधाम बस्ती के रहने वाले सभी नागरिकों को इस गंदगी की वजह से खासी पेशानी उठानी पड़ती है। इस गन्दगी के कारण मुहल्ले के लोगों में संक्रामक रोगों की संभावना बनी रहती है। इस समस्या के निस्तारण के विषय में नगर पंचायत के ईओ से कई बार बातचीत की गई परंतु केवल उनके द्वारा झूठा आश्वासन ही दिया गया। ईओ साहब अपने कार्यालय तक ही सीमित रहते हैं नगर में क्या हो रहा है क्या नहीं हो रहा है इससे उन्हें कोई देना देना नहीं है। यह समस्या लगातार 3 वर्षों से चली आ रही है इसके बारे में कई बार अवगत कराया जा चुका है परंतु न तो नगर पंचायत द्वारा इस समस्या को लेकर कोई समाधान करवाया गया और ना ही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कभी इस पर ध्यान दिया जाता है। इस समस्या को लेकर जब नगर पंचायत अवागढ़ पर तैनात ई. ओ. स्वदेश कुमार आर्य से दो बार फ़ोन लगाकर जानकारी करनी चाही तो उनका फ़ोन रिसीव नहीं हुआ।

रिपोर्टर : रमेश जादौन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.