24 वी वर्षगांठ पर निकल गई भव्य शोभा यात्रा

अलीगंज : नगर के प्रमुख मां काली मंदिर की 24 वी वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई शोभा यात्रा में कई प्रकार की झांकियां के साथ मां काली का भक्ति अखाड़ा भी शामिल हुआ साथ ही पीतांबरी वस्त्र धारण कर महिलाओं ने सर पर कलश रखकर लिया यात्रा में हिस्सा शोभा यात्रा नगर के में बाजार स्टेट मां काली मंदिर से होकर मोहल्ला गुलाम हुसैन सुमेर चंद चतुर्भुज सुदर्शन दास मातादीन चौराहे से गांधी मूर्ति चौराहे होते हुए मां काली मंदिर पर संपन्न हुई शोभा यात्रा को दिनेश चंद्र गुप्ता संयोजक अध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता द्वारा पूजन कर शुभारंभ किया गया इस अवसर पर एसडीएम जगमोहन गुप्ता थाना प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर कस्बा इंचार्ज शिवकुमार जयप्रकाश गुप्ता कुमारपाल सिंह तोमर राजीव गुप्ता (राज म्यूजिक सेंटर) रजनीश कुमार गुप्ता विवेक गुप्ता राजीव कुमार सक्सेना अंशुल गुप्ता विजय कुमार गुप्ता गोलू सहित नगर के अनेकों श्रद्धालु ने यात्रा में हिस्सा लिया।

रिपोर्टर : शिवम गुप्ता

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.