अवागढ़ में सिटी कॉन्वेंट स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
एटा: कस्बा अवागढ़ में किला रोड स्थित सिटी कॉन्वेंट स्कूल में गणतंत्र दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। विद्यालय संस्थापक राजकुमार तिवारी ने ध्वजारोहण किया। विद्यालय सहसंस्थापक नीरू तिवारी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। छात्रों ने देशभक्ति गीतों को गाकर व उन पर नृत्य पेश कर समा बांध दिया। छात्रों में आकांक्षा सिंह, नीरू यादव, हादीया खातून, तस्वीक तिवारी, वैष्णवी शर्मा, मोहिनी सिंह, नंदिनी दीक्षित आदि ने अपनी प्रस्तुतियां पेश की। विद्यालय प्रबंधक नितिन राज तिवारी ने प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर नितिन शर्मा, राकेश पाराशर, रंजना राघव, काव्या शर्मा, यामिनी वार्ष्णेय, बीटू कुमार, आदित्य वर्मा, विशाल शर्मा, रविकांत यादव, आशीष सिंह, अलका जैन, माधुरी दीक्षित आदि शिक्षकगण उपस्थित थे।
रिपोर्टर-अजय अगरिया
No Previous Comments found.