अलीगंज मैं सम्पन्न हुआ टोली एकत्रीकरण का शंखनाद कार्यक्रम

एटा : अलीगंज के डी ए वी इंटर कॉलेज के ग्राउंड मैं आर एस एस के सैकड़ों स्वयंसेवक आज टोली एकत्रीकरण के कार्यक्रम शंखनाद मैं सहभागिता करने पहुंचे, ब्रज प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र जी द्वारा सम्बोधन किया गया उन्होंने बताया कि जब देश विभाजन की विभीषिका झेल रहा था तब डॉक्टर हेडगेवार जी ने हिंदुत्व की विचारधारा और हिंदुओ के एकजुटता के लिए काफी गहन मंथन कर देश मैं एक शाखा की शुरूआत कर ये कार्य राष्ट्रीय सुरक्षा और आपदा के दौरान मदद के लिए स्थापित की आज पूरे देश मैं 74000 हजार शाखा संचालन हो रहा है, देश की राजनीतिक दशा और दिशा को देखते हुए भविष्य मे हम देश के लगभग6लाख 50 हजार गॉव मैं शाखा को स्थापित करने के लक्ष्य को लेकर चल रहे हैं, संघ की स्थापना को 100 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं हमारी गति बहुत धीमी है इसीलिए निर्णय लिया गया है कि अब काफी तेजी के साथ हिंदुत्व और भारतमाता की रक्षा के लिए प्रत्येक गांव मे शाखा का होना आवश्यक है।

यही मंत्र है यही साधना
गॉव गांव तक जाएंगे
घर घर पहुंच हिन्दू को जगायेंगे

संघ ने स्वयंसेवक अपनी प्रशंसा नही करते हैं जिनके द्वारा विभाजन के समय
बाढ़, आपदा के समय 
कोरोना कॉल ,प्रयागराज कुम्भ और केरल सहित कई राज्यों की बाढ़ विभीषिका हो या
वायनाड मैं आपदा हो हमेशा स्वयंसेवक ने सेवा परमोधर्म
के मूलमंत्र को दृष्टिगत रखते हुए मानवता की सहायता की है,वाला साहब देवरस के अनुसार शाखा कोई खेल का स्थान नही है, ये अनुशाषित जीवन जीने के लिए आवश्यक अनुशासन को सिखाने के लिए आवश्यक है समाज मैं आने वाली कठिनाई के समय सहायता को ततपरता से लगे रहने का मंत्र शाखा सिखाती है, स्वयंसेवक कोई उपकार करने की भावना से कार्य नही करते ये हमारी जम्मेदारी है, समाज के हर सुख दुख मैं शामिल होना हम अपना कर्म समझते है, अभावग्रस्त क्षेत्रों मे शिक्षा का प्रसार कर उन्हें जीवन की मुख्य धारा मैं लाने का काम करते हैं, जातिवाद या वर्गवाद हमारा एजेंडा नही है, भारतमाता की जय बोलते हैं जब भूमि हमारी माता है तो यहाँ जन्म लिए सभी सिर्फ भारतीय ही है यहाँ जाति , उपधर्म या वर्ग की कोई जगह नही है, हिन्दू समाज की शक्तिशाली और सामर्थ्य शाली संगठन है, तुम पुण्य भूमि मैं जन्मे लोग हो तुम अमृत रूपी भूमि के पुत्र हो यही देवता भी जन्म लेते रहे हैं, वसुधैव कुटुम्बकम की धारणा है, चाहे वो मस्जिद हो चर्च हो मंदिर हो जैसे भी रूप मैं आप भगवान का भजन करते हो वो उसी रूप मे उनको मिल जाते हैं, हर रूप मे कण कण मैं व्याप्त है सर्वशक्तिमान है इस अवधारणा को ही हिदुत्व कहते हैं, हिन्दू दुनिया मे शांति के लिए प्रयास करता है लड़ाई झगड़े से कोई लेना देना नही है, 45 करोड़ हिन्दू संगम कुम्भ मैं स्नान कर रहा है वहाँ कोई जाति का बंधन नही है हिन्दू जागरूक हो रहा है शांति की चाह ,आध्यात्मिक उन्नति के लिए पूरी दुनिया के लोग आज भारत मे आ रहे हैं, शाखा मैं शारिरिक व्यायाम अनुशासन के लिए होते हैं जितना अनुशाषित हो जायेंगे तभी स्वयंसेवक कहलायेंगे। संघ का सामाजिक एकजुटता का उद्देश्य तभी पूर्ण होगा जब अनाम रहते हुए समाज को एकजुट करने का काम करे।अपनी प्रशंसा स्वयं करना अपनी मृत्यु के समान होती है इसलिए अनाम रहकर समाज मैं हिंदुओं की एकजुटता के लिए कार्य कीजिए। कार्यक्रम मे स्थानीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, विभाग कार्यवाहा सौरभ चौहान, विभाग प्रचारक कुलदीप जी, जिला प्रचारक मदनलाल जी ,तहसील प्रचारक आशीष जी,खण्ड कार्यवाहा सत्यम जी के अलावा भाजपा नेता अशोकरत्न शाक्य, दिनेश चंद्र गुप्ता, ब्रजेश कुमार गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, सूर्यकांत गुप्ता, गुरुदत्त शर्मा, अभिषेक गोपाल शर्मा, अर्चित अग्रवाल, वरुण शुक्ला, अर्जुन सिंह राठौर, सम्यक शाक्य सहित बड़ी संख्या मैं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : शिवम गुप्ता 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.