पान कुंवर इंटर कॉलेज में आयोजित की गई राखी बनाओ प्रतियोगिता

इटावा : भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर पान कुंवर इंटर कॉलेज में आयोजित की गई राखी बनाओ प्रतियोगिता। जिसमें बच्चों द्वारा बनाई गई राखियों ने सबका मन मोह लिया। इस मौके पर अध्यापकों ने बच्चों को रक्षाबंधन के महत्व के विषय में बताते हुए कहा कि यह पावन पर्व भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है उसकी रक्षा ,सुरक्षा और ध्यान रखने की जिम्मेदारी का प्रतीक है। इसलीए विषम परिस्थितियों में हमें बहनों का सहारा बनना चाहिए। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक डॉ कैलाश चंद्र यादव ने कहा कि ये त्यौहार ही है जो हमें अपने रीति-रिवाजों से अपनी परम्पराओं से अपने संस्कारों से अपनी संस्कृति से अवगत कराते हैं।इन त्यौहारों का हमारे जीवन में बड़ा महत्व होता हैं इसलिए विद्यालयों में बच्चों को इन प्रतियोगिताओं के ज़रिए जागरूक करना अत्यंत आवश्यक हैं ताकि वे अपनी संस्कृति से जुड़े रहें , क्योंकि किसी भी देश की पहचान वहां की संस्कृति से वहां के कल्चर से होती हैं । और इन प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को अवरनेस करने का काम आसानी से हो जाता हैं ,इस प्रतियोगिता में बच्चों की हौसला-अफजाई के लिए पुरस्कार वितरण का भी आयोजन किया गया।

 

रिपोर्टर : देवेन्द्र सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.