विधुत चोरी को रोकने हेतु औचक निरीक्षण करने पहुंचे जेई राजेश प्रसाद

इटावा :    उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार विधुत चोरी को रोकने हेतु शाम लगभग 4 बजे औचक निरीक्षण करने ग्राम गौरापुरा पहुंचे थे उपकेंद्र कुनैरा के जेई राजेश प्रसाद ,टी जी 2 राजकुमार और संविदा कर्मी मुकेश कुमार, अरविंद कुमार, सुलेमान जहां उन्होंने देखा कि एल ०टी ०लाईन का निर्माण कर विधुत विभाग/निगम के नियमों को ताक पर रख कानून का उल्लघंन किया जा रहा है । जिससे विभाग को राजस्व को बड़ी हानि हो रही है ,अवैध तरीके से जोड़ी एल०टी ०केबिल को 11 के० वी बसरेहर फीडर का शट डाउन लेकर एल० टी० लाईन से (अलग )विच्छेदन कराकर क़ब्ज़े में लिया गया ।इस सम्बंध में थाना एंटी पावर थेफ्ट इकदिल में प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु प्रथना पत्र भी भेजा गया ।

रिपोर्टर :  देवेन्द्र सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.