प्रधान की दबंगई से परेशान पंचायत सहायिका गुहार लगाने पहुंचीं थाने
इटावा : प्रधान की दबंगई से परेशान पंचायत सहायिका गुहार लगाने पहुंचीं थाने , पूरा मामला इकदिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मुबारिक पुरा का हैं ,सूत्रों के अनुसार खबर ये की प्रधान ने कालोनी के नाम पर गांव मे ठगी की जिसमें संध्या का परिवार भी शामिल है कालोनी न मिलने पर ज़ब संध्या के परिवार वालों ने अपने रूपये वापस मांगे तो ग्राम प्रधान ने अपनी दबंगई के बल पर कमजोर संध्या पर चोरी का इल्ज़ाम दिया। संध्या ने जनपद के उच्च अधिकारियों ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि अगर इंसाफ नहीं मिला तो आत्मदाह कर लूंगी।
रिपोर्टर : देवेन्द्र
No Previous Comments found.