यूपीयूएमएस के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर डॉ पीके जैन ने संभाला पदभार

इटावा : उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैंफई में शुक्रवार को पूर्व  कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर प्रभात कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय के कुलपति के पद का प्रभार नवनिर्वाचित प्रोफेसर डॉ पंकज जैन को हस्तांतरित किया और उन्होंने इस अवसर पर कहा मैं अपने कार्यकाल से बहुत खुश हूं और सभी साथियों से कहना चाहूंगा कि विश्वविद्यालय को सभी साथी सदस्य मिलकर नई ऊर्जा के साथ संस्थान को नई ऊंचाइयां प्रदान करने में अपना सहयोग प्रदान करते रहे, क्योंकि कुलपति के कार्यकाल आते जाते रहेंगे आप सभी की संस्थान में महत्वपूर्ण भूमिका है इस संस्थान को आगे ले जाने में, उन्होंने नवनिर्वाचित कुलपति प्रोफेसर डॉ पंकज जैन को पुष्प गुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं भी दी। कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर डॉ पंकज जैन ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि कुलपति प्रोफेसर डॉ प्रभात कुमार सिंह  2022 से  अपने निर्देशन व मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय को निरंतर सफलतापूर्वक संचालित करते रहे जिससे विश्वविद्यालय की उन्नति का मार्ग प्रशस्त हुआ और विश्वविद्यालय को अलग-अलग क्षेत्र में नई-नई उपलब्धियां प्राप्त हुई ।उनके मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय परिसर में उत्तरदायित्व एवं शैक्षिक पारदर्शिता का वातावरण बेहतर हुआ उन्होंने अपनी संकल्पना से विश्वविद्यालय की विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य प्रणालियों को आधारभूत तरीके से मजबूत किया और समस्या से समाधान का रास्ता भी खोजा,मैं भी निरंतर विश्वविद्यालय को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा और  निष्ठा पूर्वक कार्य करता रहूंगा। इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ रमाकांत, कुलसचिव डॉ चंद्रवीर ,चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसपी सिंह,संकायध्यक्ष डा आदेश, वित्त अधिकारी जगरोपनराम ,डॉ आई.के शर्मा, डॉ रवि रंजन, डॉ अमितकांत, डॉ आलोक दीक्षित, डॉ विनय, डॉ सुशील शुक्ला, डॉ गणेश ,सभी  संकायाध्यक्ष एवं डॉक्टर्स व छात्र-छात्राओं ने माननीय कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर डॉ पंकज जैन को पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी।

रिपोर्टर : असित यादव सनी

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.