9 माह की गर्भवती महिला का 7 जनवरी को किया गया आपरेशन
इटावा : डीएमसी अस्पताल में गर्भवती महिला का एक ऑपरेशन कर निकाला गया 6 किलो का ट्यूमर, बचाई महिला और बच्चे की जान 30x30 सेमी बड़ा डिंबग्रंथि पुटी ट्यूमर के साथ गर्भावस्था, लगभग 10 लीटर पानी और 6 किलो वजन का लगभग 1 फूट का ट्यूमर निकाल कर जच्चा बच्चा की बचाई गई जान, बच्चे का वजन 2 किलो 800 ग्राम है महिला का विशेष परिस्थितियों में ऑपरेशन करके बच्चा व ट्यूमर दोनों को सफलतापूर्वक निकाला गया अल्ट्रासाउंड के बाद इस बात की जानकारी हुई की महिला के पेट में बच्चे के अलावा ट्यूमर भी है डीएमसी हॉस्पिटल की डॉ. तृप्ति और उनकी टीम ने एक लंबी सर्जरी के बाद सफलतापूर्वक बच्चे व ट्यूमर को निकाला ऑपरेशन के बाद महिला के परिजनों ने डॉ.तृप्ति और अस्पताल स्टाफ को बधाई दी है डॉ. तृप्ति ने अपने साथ काम करने वाले सभी चिकित्सा और मेडिकल स्टाफ की मेहनत और सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी है।
रिपोर्टर :असित
No Previous Comments found.