एस.पी. सिटी ने किया थाने का औचक निरीक्षण
इटावा : जसवंतनगर नवागन्तुक एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी ने थाना जसवन्तनगर में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लंबित विवेचना की जानकारी कर उन्हें शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। एसपी सिटी ने सर्वप्रथम महिला हेल्प डेक्स पर शिकायतों के निस्तारण की जानकारी ली तथा रजिस्टर चेक किया। कंप्यूटर कक्ष तथा सीसीटीएन कक्ष की जानकारी ली । थाना कार्यलय में रजिस्टर नम्बर 4 तथा नम्बर 8 का अवलोकन किया व जीडी का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे से थाना क्षेत्र में शाम को होटलों को भी चैक करने और अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए दिशा निर्देशित किया। इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार, कस्वा इंचार्ज संत कुमार तथा स्टाफ मौजूद रहा।
रिपोर्टर : देवेन्द्र सिंह
No Previous Comments found.