सैफई सीओ नागेन्द्र चौबे के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही
इटावा : सैफई सीओ नागेन्द्र चौबे के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही, 25 हज़ार का इनामी अपराधी आमीन हुआ घायल ।करीब आधा दर्जन संगीन वारदातों में वांछित वैदपुरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत रकि्सया पुल के पास क्राईम ब्रांच, वैदपुरा पुलिस और सैफई पुलिस ने मिलकर संयुक्त कार्यवाही को दिया अंजाम ।अपराधी के पास से 315 बोर का एक तमंचा दो जिंदा कारतूस एक चला हुआ कारतूस एक बाईक हुई बरामद, अपराधी आमीन मूल रूप से मध्यप्रदेश के भिंड जिले का है रहने वाला ।
रिपोर्टर : देवेन्द्र सिंह
No Previous Comments found.