स्किन की समस्याओं के लिए रामबाड़ हैं चावल का पानी

PRATIBHA...

हम प्रतिदिन अपनी त्वचा में होने वाली बहुत सी समस्याओं का सामना करते हैं। इस समस्या का सबसे रामबाड़ इलाज चावल का पानी हैं। वैसे तो हम अपने दैनिक जीवन में चावल का सेवन रोज करते हैं। लेकिन हम चावल का इस्तेमाल अपनी खूबसूरती को बढ़ने के लिए भी कर सकते हैं। जिससे हमारी स्किन हेल्थी एंड ग्लोइंग रहती हैं। 

चावल के पानी से फायदे, जाने

Pimple Injections

1.पिंपल्स

स्किन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, चावल में एंटी इफ्लेमेटरी और एंटी ऑक्सीडेंट के तत्व पाए जाते हैं । जो हमारी स्किन के मुंहासो और जलन को कम करने में सहायक होती हैं ।

Baby Face Beauty Laser Treatment ...


2. टोनर

हम अपनी स्किन को नरिश रखने के लिए और साथ ही स्किन की रंगत को बढ़ने के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल टोनर के तौर पर कर सकते हैं। बता दे की ,राइस वाटर टोनर को आप घर पर भी बना सकते हैं । 

What Makes a Face Attractive? - Rippon ...

3. ग्लोइंग स्किन

स्किन एक्सपर्ट्स के मुताबिक,हम चावल के पानी में विटामिन-ई , विटामिन-बी और विटामिन सी की मात्रा पाई है । जो हमारी स्किन को हेल्दी और चमकदार बनाने में सहायक होती हैं । 

Jhuriya kyu hoti hai aur jhuriya rokne ...

4.झुरिया 

स्किन एक्सपर्ट के मुताबिक , चावल में एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा पाई जाती हैं। जो हमारी स्क्रीन की फाइन लाइंस को कम करने में सहायक होती हैं। 

Skin Hydration Tips for a Healthy Glow ...

5.हाइड्रेट 

स्क्रीन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, चावल का पानी स्किन को  मॉइश्चराइज रखता हैं। जो हमारी रूखी त्वचा को मुलायम बनाने में सहायक रहता हैं।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.