धरने में जान गंवाने वाले किसानों को 1 करोड़ का मुआवजा !

किसानों के आंदोलन को लेकर पंजाब सरकार ने एक बड़ा बयान दिया है , पंजाब सरकार ने अब ऐलान कर दिया है , कि आंदोलन में जान गवांने वाले किसान शुभकरण को 1करोड़ का मुआवजा दिया जाएगा , जैसा कि देश का हर नागरिक ये जानता है कि एक बार फिर से किसान अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहें है . ये प्रदर्शन 10 दिनों से लगातार चल रहा है जिसको लेकर अभी तक कोई नतीजा नही निकला है और दिन पर दिन ये आंदोलन और बढ़ता ही जा रहा है , और इसी के बीच बुधवार को पुलिस से झड़प के दौरान खनौरी बॉर्डर पर 21 साल के एक किसान की मौत हो गई, जिसके बाद किसान लगातार भड़के हुए हैं. और पंजाब सरकार ने किसान के परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा और मृतक  किसान की दो बहनो को  सरकारी नौकरी देने का वादा किया है , 

 

एमएसपी सहित अपनी कई मांगो को लेकर किसान 10 दिनों से अढ़े हुए है , और लगातार प्रदर्शन कर रहें है बुधवार को किसान और पुलिस के बीच झड़प हुई और इस झड़प में एक 21 साल के किसान की मौत हो गई जिसका नाम शुभकरण , शुभकरण की मौत के बाद किसानों का गुस्सा प्रशासन के खिलाफ फूंटा हुआ , इन सब के बीच अब आप सरकार ने बड़ा वादा किया है , पंजाब के सीएम भगवंत मान ने खनौरी बॉर्डर पर धरने में जान गवाने वाले किसान शुभकरण के परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा और मृतक किसान की दो छोटी बहनों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है.घटना को लेकर पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान पहले ही कह चुके हैं कि शुभकरण के पोस्‍टमार्टम के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी. उन्‍होंने यह भी कहा है कि हरियाणा पुलिस का जो भी अधिकारी शुभकरण की मौत के लिए जिम्‍मेदार होगा, उसके खिलाफ सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई की जाएगी. वहीं किसान नेताओं की माने तो शुभकरण सिंह ने बुधवार को आंदोलन वाली जगह पर सुबह का नाश्ता भी खुद अपने साथियों की मदद से बनाया था. किसानों ने बताया कि शुभकरण सिंह ने अपने साथियों से यह भी कहा था कि साथ में खाना खा लो, आगे न जाने कब साथ बैठने का या खाना खाने का मौका मिले. जानकारी के मुताबिक शुभकरण 2 साल पहले जब दिल्ली में किसान आंदोलन हुआ था तब भी पहुंचा था और किसान यूनियन की तरफ से शामिल हुआ था . और अबकि वो 13 फरवरी को दिल्ली की तरफ कूच करने के लिए किसानों के साथ खनौरी बॉर्डर पहुंचा है . 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.