राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य का गंजबासौदा दौरा।
विदिशा - राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो नियुक्ति के बाद पहली बार अपने गृह जिले विदिशा पहुंचे, जहां उन्होंने सोमवार को एक दिवसीय कार्यक्रम में गंजबासौदा पहुंचकर वार्ड क्रमांक 9 वाल्मीकि समाज के कार्यक्रम मैं पहुंचे जहां उन्होंने समाज के लोगों को समस्याओं का जायजा लेते हुए मानव अधिकार की शक्तियों को बताया साथ ही उनकी असुविधाएं एवं उनकी परेशानियों पर भी चर्चा की उन्होंने कहा कि मैं अपने कार्यों की शुरुआत आखिरी छोर के लोगों से कर रहा हूं। वाल्मीकि समाज द्वारा घरों में बने सेप्टिक टैंक की सफाई पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इसमें मशीन का प्रयोग अत्यंत आवश्यक है नगर पालिका अधिकारियों की जवाबदारी है कि सेप्टिक टैंक मशीनों से साफ हो ना की स्वयं आदमियों से। इसके बाद रेस्ट हाऊस पहुंच कर उन्होंने पत्रकार वार्ता कर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मैं मानव हित में ज्यादा से ज्यादा शिकायतों का निराकरण करना चाहता हूं जिसमें मानव के अधिकारों का हनन न हो सके तत्पश्चात उन्होंने जेल का दौरा किया साथ ही वहां पर कैदियों से भी चर्चा की।
रिपोर्टर - हेमंत आनंद
No Previous Comments found.