एनसीडी कैंप का आयोजन
गंजबासौदा : विकासखंड गंजबासौदा के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के समस्त 24 वार्डों के एन सी डी शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ब्लड प्रेशर मधुमेह की जांच की गई।जिस्मे की वार्ड नंबर 20 राजेंद्र नगर स्थित देहात थाना परिसर में आयोजित शहर में 196 जन सामान्य का परीक्षण किया गया जिसमें 37 मधुमेह एवं 26 ब्लड प्रेशर के मरीज निकले, मरीजों के उच्च रक्तचाप एवं उच्च मधुमेह होने पर चिकित्सालय हेतु रेफर किया गया। तथा शिविर में आए हुए जन सामान्य को ब्लड प्रेशर व मधुमेह से बचाव एवं आवश्यक परामर्श दिया गया। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जादौन, सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, कलेक्टर बुद्धेश कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विदिशा अतिरिक्त कलेक्टर अनुविभागीय अधिकारी गंजबासौदा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बासौदा तहसीलदार गंज बासौदा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गंज बासौदा, मौजूद रहे। गंजबासौदा खंड चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर परमेंद्र तिवारी द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्र के समस्त 24 वार्डौ एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला गंजबासौदा में कुल 3078 जन सामान्य का परीक्षण किया गया इसमें की 570 ब्लड प्रेशर एवं 444 मधुमेह के मरीज चिन्हित किए गए।
रिपोर्टर : हेमंत आनंद
No Previous Comments found.