स्वच्छता नारों के साथ चौक-चौराहों पर प्रतिमाओं की सफाई की।

गंजबासौदा : नगर पालिका के द्वारा फीडबैक फाउंडेशन के तत्वावधान में चलाए जा रहे स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अंतर्गत  स्थानीय सैंट एस.आर.एस. पब्लिक हायर सैकेंडरी स्कूल की एन.एस.एस. बालक/बालिका इकाई के द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई। इस अवसर पर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण के लिए कार्य किया।  फीडबैक फाउंडेशन के लखविंदर सिंह नगर पालिका के सहज तेनगुरिया और सैंट एस.आर.एस. के प्राचार्य उमेश चंद्र यादव ने प्रतिमाओं की साफ सफाई के बाद महापुरुषों को माल्यार्पण किया। इस दौरान हाथों में शक्तियां लेकर स्वच्छता के नारे लगाते बच्चों ने शहर के नागरिकों को स्वच्छता का महत्व बताया। रैली का शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर के.एस. यादव ने हरी झंडी  दिखाकर किया। स्वच्छता रैली मुस्कान टॉकीज होकर अंबेडकर चौक पहुंची। जहां पर सर्वप्रथम संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा एवं रोटरी के आसपास सफाई की गई, वहां पर गोबर, कचरा, कागज, पॉलिथीन और आसपास उग  रही खरपतवार को हटाकर साफ सफाई की गई। बाबा साहब अम्बेडकर को माल्यार्पण कर स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके बाद नेहरु चौक पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की प्रतिमा एवं रोटरी के आसपास स्कूली बच्चों ने साफ-सफाई कर प्रतिमा को स्नान कराया। तत्पश्चात स्वच्छता रैली आजादी के महानायक सुभाष चंद्र बोस  चौक पर पहुंची। इस स्थान पर फीडबैक फाउंडेशन के लखविंदर सिंह नगर पालिका के सहज तेनगुरिया संस्था प्राचार्य उमेश चंद्र यादव ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां पर फाउंडेशन के द्वारा बच्चों  एवं आसपास के लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस दौरान बच्चों ने नारे लगाकर आसपास के दुकानदारों और लोगों को स्वच्छता जागरुकता के लिए प्रेरित किया। स्वच्छता रैली सुभाष चौक से नानाजी वाली गली, फ्रीगंज, रवि दास कालोनी होते हुए स्कूल परिसर में पहुंची। स्कूल परिषर के आसपास भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। रैली में विशेष रूप से बालक इकाई के प्रभारी कृष्णपाल सिंह चौहान, बालिका इकाई प्रभारी श्रीमती रजनी गुप्ता, दीपेश मीणा, ममता कुशवाहा, रिंकी सैनी, शैली जैन, दिनकर कद्रे, मनोज श्रीवास्तव सहित अन्य शिक्षकगण एवं  छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

रिपोर्टर : हेमंत आनंद 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.