यह स्वच्छता पखवाड़ा का समापन है, अभियान का नहीं सैण्ट एस.आर.एस. स्कूल में गांधी जयंती पर हुए आयोजन
गंजबासौदा : एंकर गांधी जयंती के अवसर पर स्थानीय सैंट एस.आर.एस. स्कूल में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वच्छता पखवाड़े का स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति के साथ समापन किया गया। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने गांधी और शास्त्री जी के जीवन प्रसंगों से संबंधित गीत, कविताओं और राष्ट्रगीतों की प्रस्तुति देकर महापुरुषों का स्मरण किया। संगीत टीम हारमोनियम पर मान्या तिवारी, तबले पर अर्जुन तिवारी, गायन में सिद्धि शर्मा, राधिका दांगी,कंगना कुर्मी व अन्य छात्राओं ने 'वैष्णव जन ते तैने कहिए, जो पीर पराई जाने रे' गीत की मधुरम प्रस्तुति देकर वातावरण में भक्ति रस घोल दिया। नन्हें बच्चों सार्थ दुबे, अरुण सेन ने गीतो के माध्यम से गांधी जी का स्मरण किया। कार्यक्रम के अतिथियों डायरेक्टर के.एस. यादव, मैनेजर श्रीमती सुधा यादव, प्राचार्य उमेश चंद्र यादव, डॉक्टर विजय कुमार जैन, श्रीमती रजनी गुप्ता, कृष्णपाल सिंह चौहान ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में संस्था के बच्चों और एन.एस.एस. स्वयंसेवकों से कहा कि आज स्वच्छता पखवाड़े का समापन हो रहा है ना की स्वच्छता अभियान का। इन 15 दिनों में हमने ' स्वभाव स्वच्छता और संस्कार स्वच्छता' के संबंध में जो भी सीखा है, उसको अपने जीवन में उतारना है। प्रतिदिन शरीर, मन, गली- मोहल्ले और शहर की स्वच्छता पर ध्यान देना है इस में ही हमारा स्वास्थ्य निहित है। इसलिए स्वच्छता को कभी नहीं भूलना है। अतिथियों ने गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन प्रसंगों से प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने सफाई अभियान को जारी रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में शिक्षक परिवार ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।
रिपोटर : गंज बासौदा
No Previous Comments found.