महिलाओं के मान—सम्मान का ध्यान रखे प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी: श्रीमती मीनाक्षी भराला
गाजियाबाद : गंगाजल गैस्ट हाउस, सिद्धार्थ विहार,गाजियाबाद के निरीक्षण भवन में श्रीमती मीनाक्षी भराला माननीय सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में बैठक व जनसुनवाई कार्यक्रम के साथ ही सम्बन्धित विभागों की योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। जनसुनवाई कार्यक्रम में 15 महिलाओं की शिकायतों पर जन सुनवाई की गई जिसमें 04 प्रकरणों में मा० सदस्या द्वारा सीधे विभागाध्यक्षों से वार्ता कर निस्तारण कराने के निर्देश दिये और अन्य मामलों में सम्बन्धित विभागों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण कर आख्या माननीय महिला आयोग उ०प्र० लखनऊ को प्रेषित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहर कि पात्र महिलाएं किसी योजना से वंचित ना रहे और उन्हें शत—प्रतिशत उनके अधिकार दिलायें। महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएं। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी महिलाओं के मान—सम्मान का ध्यान रखे।
रिपोर्टर : प्रमोद कुमार गाजियाबाद
No Previous Comments found.