जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक आहूत
गाजियाबाद : महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रणविजय सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक आहूत हुई। बैठक के दौरान पीपीटी के माध्यम से बताया गया कि ओ.पी.डी. में विगत वर्ष के सापेक्ष 716261 की वृद्धि हुई एवं आई.पी.डी. विगत वर्ष के सापेक्ष 14177 वृद्धि हुई है साथ ही प्रति डॉक्टर प्रति दिवस ओपीडी की संख्या 52 है। आशाओं के द्वारा बनाये गए आभा आई.डी. का औसत प्रति आशा 820 है। ई संजीवनी कार्यक्रम में प्रति सीएचओ प्रति दिन किये जाने वाले टेली कंसल्टेशन का औसत राज्य स्टार से दिए गए लक्ष्य 5 के सापेक्ष 5.74 है। मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम में एएनसी पंजीकरण में अब तक 80208(120%) का पंजीकरण हुआ है जिसमे से 85 प्रतिशत महिलाओं का प्रथम तिमाही में पंजीकरण हुआ है एवं कुल पंजीकृत महिला में से 5048 गर्भवती महिला को उच्च जोखिम वाली गर्भवती की पहचान करते हुए विशेष ध्यान देते हुए इनका उपचार करते हुए इन्हें संस्थागत प्रसव हेतु प्रेरित किया गया। इसी प्रकार 59432(93.07%) महिलाओं का राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में सुरक्षित संस्थागत प्रसव हुआ है जिसमे से राजकीय चिकित्सालय में 12434 प्रसव हुए है जिसमे से 10957 लाभार्थियों को जेएसवाई प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया गया। उक्त समस्त राजकीय प्रसव के लाभर्थियो की ऑनलाइन प्रविष्टि मंत्रा एप्प में संपन्न कर दी गयी है। जनपद में अप्रैल से अब तक 22 मातृ मृत्यु की रिपोर्टिंग हुई है जिसमें से समस्त की समीक्षा विभाग द्वारा संपन्न कर ली गयी है। अप्रैल से अब तक 107 प्रतिशत बच्चों को एमआर-1 की खुराक से लाभान्वित किया गया है। महिला नसबंदी में अब तक कुल 1697 (86.1 %) एवं 23 पुरुष नसबंदी संपन्न की गयी है। एन.एच.एम. के अंतर्गत वितीय व्यय में अब तक प्राप्त बजट के सापेक्ष 83 प्रतिशत का व्यय किया गया है। उक्त समस्त बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए अध्यक्ष महोदय के द्वारा विभिन्न राष्ट्रिय कार्यक्रमों में जन मानस की सहभागिता हेतु विभिन्न विभागों के साथ उचित समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए साथ ही लाभार्थीपरक राजकीय योजनाओं में लाभर्थियो को प्रोत्साहन राशि का भुगतान ससमय करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य रूप से सीएमओ डॉ.भवतोष शंखधर सहित एसीएमओ'स सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : प्रमोद कुमार
No Previous Comments found.