जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन के कक्ष में सुनी जन शिकायतें

गाजियाबाद :  जिलाधिकारी  इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा कार्यालय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई की गयी। बताते चले कि जिलाधिकारी महोदय के कार्यालय में नवीनीकरण कार्य चल रहा है, जिसके चलते कुछ समय तक जनसुनवाई सहित अन्य कार्य अपर जिलाधिकारी प्रशासन कार्यालय एवं महात्मा गांधी सभागार से किये जायेंगे। 

जनसुनवाई के दौरान राजस्व विभाग, नगर निगम, जीडीए से सम्बंधित शिकायतें प्राप्त हुई, जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्राप्त सभी शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को प्रेषित कर दी गयी है। साथ ही आदे​शित किया कि शिकायतों का पूर्ण गुणवत्ता से निस्तारण किया जाएं। उन्होने कहा कि कार्यालय में नवीनीकरण कार्य चलने के कारण जनसुनवाई सहित अन्य कार्यालय कार्य बांधित हो रहे थे, इसलिए अपर जिलाधिकारी कार्यालय में बिना ​अवरोध के कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है, किसी भी कारण से हमें अपने कर्त्तव्य का निवर्हन करने से पीछे नहीं हटना चाहिए।  
जनसुनवाई के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन  रणविजय सिंह भी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : प्रमोद 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.