प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन कि बात मासिक कार्यक्रम को सभी बूथो पर सुना और भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत सरल एप्प पर अपलोड किया
गाजीपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन कि बात मासिक कार्यक्रम के 116 वे भाग को आज भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं ने जिले के सभी बूथो पर सुना और भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत सरल एप्प पर अपलोड किया। भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने जमानियां विधानसभा के बूथ संख्या 19 जनता इंटर कालेज,जीवपुर पर सुना और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एनसीसी दिवस अवसर पर छात्रों से एनसीसी से जुड़ने,अवशिष्ट अवशेष की उपयोगकर्ता बहनों की सराहना सहित विभिन्न विषयों पर जो अपने विचार प्रस्तुत किये वह मानव मन में सीख, सोच, समझ की क्षमता विकसित करने का प्रयास है।
पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह सैदपुर विधानसभा के बूथ संख्या 266 विशुनपुर मथुरा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना और कहा कि आम आदमी की सोच से परे विषयों पर प्रधानमंत्री जी के विचार उनके अतुलनीय प्रतिभा व जनता से सीधे लगाव का प्रभाव है।
पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय ने जंगीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 285, राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज रौजा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा सदर विधानसभा के बुथ संख्या 212, राजकीय सिटी इंटर कालेज, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह बुथ संख्या 199 स्वामी विवेकानंद कॉलोनी, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा 134 सकरताली,जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश राम व लालगंज जिला प्रभारी डा मुराहू राजभर ने जखनियां विधानसभा के सूरहुरपुर में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना।
रिपोर्टर : हसन
No Previous Comments found.