वेतन रोकने और स्पष्टीकरण देने का दिया निर्देश
ग़ाज़ीपुर : जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर सन्दर्भो का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किये जाने के हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार किया गया। तो वही डीएम ने समीक्षा के दौरान आईजीआरएस,तहसील दिवस एवं थाना दिवस पर प्राप्त शिकायतो का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न किये जाने पर विकास खण्ड मुहम्मदाबाद के नोनहरा क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी एंव विकास खण्ड भदौरा के ग्राम विकास अधिकारी के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण,अधिशासी अभियंता विद्युत प्रथम एवं तृतीय तथा जिला पंचायत राज अधिकारी व सहायक खण्ड विकास अधिकारी भदौरा का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण का निर्देश दिया। तो वही बैठक में डीएम ने समस्त अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि तहसील दिवस,थाना दिवस एवं आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त कोई भी शिकायत पत्र डिफॉल्टर न होने पाये। इसकी समीक्षा सीधे शासन स्तर से की जाती है,तो वही शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण करते हुए अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता से वार्ता कर सहमति प्राप्त करेगे। तो वही डीएम ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा आई0जी0आर0एस प्रणाली को अधिक प्रभावी एवं समुष्टिपरक बनाये जाने का निर्देश दिया गया है। तो वही बैठक के दौरान डीएम ने अधिकारियों को पोर्टल पर प्राप्त शिकायतो को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए उन्हें गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया है। बैठक मे अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व दिनेश कुमार,मुख्य चिकित्साधिकारी सूनील पाण्डेय,डिप्टी कलेक्टर हर्षिता तिवारी,परियोजना निदेशक राजेश यादव,डी.सी.मनरेगा,ई0डी0एम विनय सिंह सहित समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी एवं समस्त विकास खण्ड अधिकारी एवं समस्त सहायक खण्ड विकास अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : रामू चौरसिया
No Previous Comments found.