सायमा अजीम ने गाजीपुर का किया नाम रौशन

गाजीपुर : जनपद के साथ साथ पखनपुरा गांव के लिए बड़े ही प्रशंसा और गर्व की बात है कि सायमा अज़ीम को ताइवान विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री मिली है। वह लैब से स्नातक करने वाली पहली अंतर्राष्ट्रीय और लैब से स्नातक करने वाली पहली भारतीय मुस्लिम हैं। वह न्यूरोसाइंस से स्नातक करने वाली पहली भारतीय मुस्लिम हैं और इस कार्यक्रम में दुनिया भर में एकमात्र मुस्लिम लड़की हैं (अब 12 साल हो गए हैं)। यह दुर्लभतम पीएचडी डिग्री है।बताते चलें कि प्रोफेसर डॉ एमएन हक और तबस्सुम नसीम की बेटी  है और पखनपुरा, गाजीपुर, यूपी के गांव की रहने वाली हैं। इस बाबत प्रोफेसर पिता से बात करने पर उन्होंने बताया की बेटी ने जिले के साथ-साथ प्रदेश और देश का मान बढ़ाया है हमे बेटी पर नाज है। उन्होंने यह भी कहा कि बेटियों को जरूर पढ़ाऐं।

रिपोर्टर : हसन 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.