घर में घुसकर गैस सिलेंडर व सबमर्सिबलकी मोटर की चोरी करने वाला
गाजियाबाद : थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने घर से गैस सिलेंडरव सबमर्सिबल मोटर चोरी करने वालेएक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने चोरी का मालबरामद किया है। क्रॉसिंग रिपब्लिक पर पीड़ित द्वारा तहरीर दी गई की उसके घर में 26 नवंबर की रात में अज्ञात व्यक्ति ने घरमें घुसकर तीन गैस सिलेंडर, एकइनवर्टर, व सबमर्सिबल मोटर चोरीकर लिए। अज्ञात चोर 29 नवम्बर कीरात्रि में फिर से चोरी करने के लिएआया था। जिसको पहचान लिया गया।जिसका नाम राजेश पुत्र किशोरी लाल निवासी सैन विहार का रहने वाला है।पुलिस ने सूचना मिलते ही छानबिनशुरू कर दी। पुलिस ने मुखबिर कीसूचना के आधार पर घटना को अंजामदेने वाले राजेश को चित्रावन सोसाइटीके पास से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक गैस सिलेंडर, एक सबमर्सिबल मोटर बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया है। पूछताछ करने परआरोपी ने बताया वह शराब पीने काशौकीन है। अपने शौक को पूरा करनेके लिए छोटी-मोटी चोरिया करतारहता है। आरोपी ने जुर्म कबूल करतेहुए बताया कि उसने 26 नवंबर कीरात्रि में सैन बिहार के एक घर में मौकादेखकर धीरे-धीरे करके वहां रखे तीनएलपीजी गैस सिलेंडर, एक इनवर्टरऔर दो सबमर्सिबल के मोटर चोरी कर लिए थे। जिनमें से दो सिलेंडर और एक इनवर्टर को कबाड़ी को बेच दियाथा। आरोपी राजेश पर चार मुकदमेदर्ज हैं। आरोपी के अन्य आपराधिकइतिहास की जानकारी की जा रही है।
रिपोर्टर : प्रमोद कुमार
No Previous Comments found.