हत्थे अधिवक्तांओ पर कलम व अपने पद का दुरूपयोग कर लाठी चार्ज कराने से नाराज़ अधिवक्तां

गाज़ियाबाद : जिला जज अनिल कुमार के द्वारा निहत्थे अधिवक्तांओ पर कलम व अपने पद का दुरूपयोग कर लाठी चार्ज कराने से नाराज़ अधिवक्तां गण जिला जज को बर्खास्त करने की मांग को लेकर 29/10/2024 से  लगातार हडताल पर है उसी क्रम मे जिला बार एसोसिएशन गाजियाबाद के निर्देश पर चेंबर बंद कर कलम बंद विधि के व्यवसाय को पूर्णत: बंद कर गाजियाबाद बार एसंशिएसन का अधिवक्तांओ के हित की लडाई मे पूर्ण रुप से सहयोग कर लोनी तहसील बार एसोशिएसन के अधिवक्तां गण अपने चेंबरो को बंद कर जिला बार के आदेशानुसार लोनी सब-रजिस्ट्रार कार्यालय पर धरना देकर बैठे हैं l इस धरने पर लोनी तहसील बार एसोशिएसन के अध्यक्ष जे.पी. शर्मा ,सचिव विजय आनन्द ,प्रमोद शर्मा, कोषाध्यक्ष देविन्द्र शर्मा  व लोनी तहसील के पूर्व सचिव एडवोकट मनोज शर्मा , अध्यक्ष दिनेश बैसोया , रविन्द्र बंसल ,मोहित चौधरी, श्री विनोद कुमार , प्रभात चौधरी, गुलाब सिंह ,पवन कुमार , विक्रांत शर्मा , उमेश कुमार सेह सचिव ,लोकेन्द्र राणा , योनुस खान ,मनोज कुमार त्यागी, अमित कुमार झा, संजीव भाटी , इश्तयाक खान  दस्तावेज संघ के अध्यक्ष प्रमोद बंसल ,दिनेश शर्मा सचिव सरफराज अहमद आदि लगभग 200 अधिवक्तां मौजूद रहे l

रिपोर्टर : प्रमोद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.