लंगटा बाबा का समाधि पर्व खरगडीहा 13 जनवरी को, मेला की सफलता हेतु प्रशासनिक बैठक..

गिरिडीह  : जिले के खरगडीहा स्थित श्री श्री 108 लंगेश्वरी बाबा (लंगटा बाबा) के समाधि पर हर वर्ष पौष पूर्णिमा के अवसर पर विशाल मेला का आयोजन होता है। जिसमे न केवल गिरिडीह जिले के आसपास के इलाके के लोग, बल्कि झारखण्ड प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावे अन्य प्रदेशों से लाखों की संख्या में बाबा के श्रद्धालु/ अनुयायी खरगडीहा (जमुआ) पहुंच बाबा की समाधि पर चादरपोशी करते हैं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 13 जनवरी 2025 को बाबा का समाधि पर्व निर्धारित है। वहीं बाबा के समाधि पर्व के अवसर पर 11 जनवरी से 15 जनवरी तक मेला का आयोजन होना है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा के समाधि पर्व पर बाबा के समाधि स्थल पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ होने की संभावना जताई जा रही है। समाधि पर्व पर आयोजित मेला को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों लोगों की सहभागिता हेतु बैठक की गई इस बैठक में खोरी महुआ अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन, खोरीमहुआ SDPO राजेंद्र प्रसाद, जमुआ इंस्पेक्टर सोनू कुमार साहू , प्रखंड विकास पदाधिकारी अमलजी, जमुआ अंचल अधिकारी संजय पांडे, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, हीरोडीह थाना प्रभारी, बिजली विभाग के पदाधिकारी,खरगडीहा के मुखिया सुनील कुमार साव,JMM जमुआ प्रखंड अध्यक्ष चीना खान के अलावा सैकड़ो ग्रामीणों की उपस्थिति रही  इस वर्ष के आयोजन में  सबों की सहभागिता हो, इसके लिए एसडीएम खोरीमहुआ की अगुवाई में  3 जनवरी को दोपहर एक बजे श्री श्री 108 लंगेश्वरी बाबा (लंगटा बाबा) के समाधि स्थल खरगडीहा में बैठक आहूत की गई। जिसमे सबों को उपस्थित होने की अपील की गई थी। ताकि बाबा के समाधि पर्व पर  बाबा दरबार में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया जा सके।

 

 

रिपोर्टर : आशीष भदानी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.