साहियका के भरोसे से छोड़कर घर मे रहती है सेविका

बिरनी :  बिरनी प्रखंड में इन दिनों आंगनबाड़ी केंद्रों में कुछ ठीक नहीं चल रहा है।।कही तो आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों नहीं रहते हैं तो कही साहियक पर छोड़कर सेविका घर मे आराम फरमाती है।।ऐसे ही मामला बिरनी प्रखंड के पेंशम आंगनबाड़ी केंद्र का आया है।।जहाँ शनिवार को देखा गया कि साहियक अनिता वर्मा सिर्फ केंद्र में निजी बच्चे का गोंद में रखी थी।।जब सवाल उनसे किया गया कि आखिर क्यों नहीं सेविका केंद्र में है।।सहायिका ने कारण बताई की मुझे पता नहीं है आखिर क्यों नहीं आई,सेविका शिखा शशि ने दूरभाष पर केंद्र में नहीं रहने का कारण पूछा गया तो उन्होंने ने बताई की मेरी दादी की मृत्यु हो गई है।।जिसके कारण केंद्र में उपस्थित नहीं हो पाई।।

सवाल उठता है जब सेविका की दादी की मृत्यु हुई तो फिर बैठक में प्रखंड कैसे पहुच गई।।यह बड़ा सवाल कर रहा है या फिर फिर सेविका को केन्द्र में मन नहीं लग रहा है।या फिर फिर सेविका शिखा शशि अपनी मनमानी तरीके से केंद्र को संचालित करती है।।हालांकि मामला जो भी को जाँच का विषय है।साहियका अनिता वर्मा केंद्र के बच्चों लेने के लिए बल्कि निजी बच्चे रखते नज़र आये हैं।।इन केंद्र में देखा जाए तो सीधा मनमानी तरीके से केंद्र संचालित किया जाता है।

रिपोर्टर : सब्बा अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.